मुंबई: 'द केरल स्टोरी' कई विवादों के बीच रिलीज होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी आगे बढ़ गई है. फिल्म तीसरे हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है. फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड पर सिनेमाघरों में अच्छी खासी कमाई की है. यह फिल्म थियेटर्स में 5 मई को रिलीज हुई थी.
फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इसे सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल शाह इस फिल्म के निर्माता है. इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. चुंकी इसका विषय संवेदनशील है जिसके कारण कई लोगों ने इसे प्रोपेगंडा फिल्म भी कहा. अदा शर्मा की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म तीन महिलाओं की कहानी के इर्द-गिर्द घुमती है, जिसमें उन लड़कियों को एक विशेष धर्म के लोगों के द्वारा धार्मिक रूपांतरण के लिये उकसाया जाता है. लेकिन कई तरह के विवादों में रहने के बाद भी 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने तीन हफ्तों के अंदर 198 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
16 मई को, द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने में सफल रही. और अब 17 वें दिन यह 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अनुमान के अनुसार, फिल्म ने 17 वें दिन यानि 21 मई को 11 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसलिए फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 198.47 करोड़ रुपये है. 21 मई को हिंदी में कुल 37.29 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी थी.
'द केरल स्टोरी' की कहानी अदा शर्मा द्वारा अभिनीत केरल की एक हिंदू महिला की आपबीती को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करती है. कुछ लोगों द्वारा इस्लाम अपनाने के लिए उसका ब्रेनवॉश किया जाता है और सीरिया भेज दिया जाता है. जहां उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है. साथ ही वहां उसे प्रताड़ित किया जाता है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही 'द केरल स्टोरी' सवालों के घेरे में है.