मुंबई: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द केरल स्टोरी' के लिए सकेंड संडे अब तक का सबसे बड़ा दिन रहा. शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में सबसे बड़ी कमाई करने के बाद 10वें दिन यानि रविवार को भी फिल्म ने तगड़ी कमाई की. प्रारंभिक अनुमानों के मुताबिक, 14 मई को फिल्म ने 23 करोड़ रुपये की कमाई करने की संभावना है. इस तरह टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 136 करोड़ पहुंच गया. फिल्म लगातार 150 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : द केरल स्टोरी
डे1 - 5 मई 08.03 करोड़ ओपनिंग डे
डे 2 - 6 मई 11.01 करोड़ +39.73 फीसदी
डे 3 - 7 मई 16.43 करोड़ +46.23 फीसदी
डे 4 - 8 मई 10.03 करोड़ -38.95 फीसदी
डे 5 - 9 मई 11.07 करोड़ +10.73 फीसदी
डे 6 - 10 मई 12.01 करोड़ +08.49 फीसदी
डे 7 - 11 मई 12.54 करोड़ +04.41 फीसदी
डे 8 - 12 मई 12.35 करोड़ -01.52 फीसदी
डे 9 - 13 मई 19.35 करोड़ +57.89 फीसदी
डे10 - 14 मई 23.00 करोड़ (अनुमानित)
टोटल 136.00 करोड़ (लगभग)
इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार फिल्म कल यानि मंगलवार तक 'तू झूठी मैं मक्कार' को पार कर साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन सकती है. बता दें कि 'द केरल स्टोरी' ने 8 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ 2023 में शाहरुख खान स्टारर पठान (55 करोड़ रुपये), सलमान खान-स्टारर किसी का भाई किसी की जान (15.81 करोड़ रुपये) के बाद हिंदी फिल्म के लिए पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई, श्रद्धा कपूर की रोमांस ड्रामा 'तू झूठी मैं मक्कड़' (15.7 करोड़ रुपये) और अजय देवगन स्टारर 'भोला' (11.20 करोड़ रुपये). इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार-इमरान हाशमी स्टारर सेल्फी को पछाड़ दिया है.