मुंबईः एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी और पूर्व आतंकी यासीन मलिक को उम्रकैद (Terrorist Yasin Malik life imprisonment) की सजा सुनाई है. आतंकी को 5 मामलों में 10 साल की सजा दी गई है. कश्मीर हिंसा का शिकार हुए लोगों के लिए जहां खुशियों भरा दिन रहा वहीं, टेरर फंडिंग केस में दोषी करार मलिक को लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक (The Kashmir Files) विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है.
'द कश्मीर फाइल्स' निर्देशक ने लिखा, 'यह सिर्फ शुरुआत है. जब तक #यासीन मलिक और बिट्टा को फांसी नहीं दी जाती, हम #RightToJustice के लिए अपनी लड़ाई में आराम नहीं करेंगे. हम देखेंगे…' विवेक की ट्वीट को लोग रिट्वीट कर रहे हैं. बता दें कि कोर्ट ने टेरर फंडिंग केस में दोषी करार यासीन मलिक को दो मामलों में उम्रकैद के साथ 5 मामलों में 10 साल की सजा दी गई है. इसके साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
-
This is just the beginning. We shall not rest in our fight for #RightToJustice till the time #YasinMalik and Bitta are hanged.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम देखेंगे… https://t.co/E0mkDuNMRI
">This is just the beginning. We shall not rest in our fight for #RightToJustice till the time #YasinMalik and Bitta are hanged.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 25, 2022
हम देखेंगे… https://t.co/E0mkDuNMRIThis is just the beginning. We shall not rest in our fight for #RightToJustice till the time #YasinMalik and Bitta are hanged.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 25, 2022
हम देखेंगे… https://t.co/E0mkDuNMRI
गौरतलब है कि कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को लेकर बनी विवेक की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देशभर में लोगों ने जमकर सराहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का परफॉर्मेंस ताबड़तोड़ सफलता वाला रहा. इतना ही नहीं ओटीटी पर भी इस फिल्म को जमकर व्यूज मिले. आगे बता दें कि यासीन मलिक पर आतंकी साजिश रचने, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने, टेरर फंडिंग करने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसे आरोपों में कई मामले दर्ज हैं.
इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के 4 निहत्थे अफसरों, पूर्व होम मिनिस्टर मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी के अपहरण समेत कई अन्य मामलों में भी यासीन मलिक आरोपी हैं. यासीन मलिक ने केस की सुनवाई के दौरान अपना गुनाह कबूल कर वकील वापस कर दिया था.