ETV Bharat / entertainment

Khali Superfan of Action Films : एक्शन फिल्मों के सुपरफैन हैं द ग्रेट खली, इस सुपरहिट फिल्म का कर रहे बेसब्री से इंतजार - खली फेवरेट फिल्म

रेसलिंग के दुनिया के सरताज द ग्रेट खली एक्शन फिल्मों के सुपरफैन हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह किस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Khali superfan of action films
द ग्रेट खली
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 7:03 PM IST

मुंबई: भारतीय मूल के डब्लूडब्लूई हैवीवेट चैंपियन और भारतीय पहलवान खली एक्शन से भरपूर फिल्मों को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक्शन फिल्में उन्हें बहुत पसंद है. एक नए वीडियो में द ग्रेट खली अपने आसपास होने वाले झगड़ों को देखकर अपनी बोरियत दूर करने की असफल कोशिश करते नजर आ रहे हैं. एक्शन के लिए अपने प्यार और जीवन को दिलचस्प बनाए रखने के बारे में खली ने विस्तार से बात की.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि खली ने कहा कि धमाकेदार एक्शन के बिना जीने का क्या मजा? मुझे ऐसी फिल्में पसंद हैं जिनमें अच्छे एक्शन सीक्वेंस हों. इसलिए मैं 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' में लेटिटिया राइट, लुपिटा न्योंगो, एंजेला बैसेट, टेनोच ह्यूर्टा, विंस्टन ड्यूक, डोमिनिक थॉर्न, दानई गुरिरा और मार्टिन फ्रीमैन ने अभिनय किया है. फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने को तैयार है. यह 1 फरवरी को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और अंग्रेजी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

मार्वल की फिल्म 'ब्लैक पैंथर : वकंडा फॉरएवर’ का ओटीटी पर रिलीज का फैन्स को लंबे समय से इंतजार है. भरपूर एक्शन से भरी फिल्म एक्शन लवर्स के लिए गिफ्ट है. पुराने ब्लैक पेंथर यानी चेडविक बोसमेन के निधन के बाद वकांडा की राजनीति और रणनीति की गहराई फिल्म झलकाई गई है. फिल्म में तुचाला के गैरमौजूदगी में वकांडा संघर्ष करता दिख रहा है. इस पार्ट में नैमोर विलेन की भूमिका निभाते नजर आए हैं. इसके साथ ही फिल्म में माइकल कोल भी एक्शन करते नजर आ रहे हैं. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें: Rajkumar Santoshi On Daughter Debut : बेटी तनीषा के फिल्म डेब्यू पर राजकुमार संतोषी ने कही बड़ी बात, बोले- लेकिन वो जिद कर गई...

मुंबई: भारतीय मूल के डब्लूडब्लूई हैवीवेट चैंपियन और भारतीय पहलवान खली एक्शन से भरपूर फिल्मों को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक्शन फिल्में उन्हें बहुत पसंद है. एक नए वीडियो में द ग्रेट खली अपने आसपास होने वाले झगड़ों को देखकर अपनी बोरियत दूर करने की असफल कोशिश करते नजर आ रहे हैं. एक्शन के लिए अपने प्यार और जीवन को दिलचस्प बनाए रखने के बारे में खली ने विस्तार से बात की.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि खली ने कहा कि धमाकेदार एक्शन के बिना जीने का क्या मजा? मुझे ऐसी फिल्में पसंद हैं जिनमें अच्छे एक्शन सीक्वेंस हों. इसलिए मैं 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' में लेटिटिया राइट, लुपिटा न्योंगो, एंजेला बैसेट, टेनोच ह्यूर्टा, विंस्टन ड्यूक, डोमिनिक थॉर्न, दानई गुरिरा और मार्टिन फ्रीमैन ने अभिनय किया है. फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने को तैयार है. यह 1 फरवरी को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और अंग्रेजी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

मार्वल की फिल्म 'ब्लैक पैंथर : वकंडा फॉरएवर’ का ओटीटी पर रिलीज का फैन्स को लंबे समय से इंतजार है. भरपूर एक्शन से भरी फिल्म एक्शन लवर्स के लिए गिफ्ट है. पुराने ब्लैक पेंथर यानी चेडविक बोसमेन के निधन के बाद वकांडा की राजनीति और रणनीति की गहराई फिल्म झलकाई गई है. फिल्म में तुचाला के गैरमौजूदगी में वकांडा संघर्ष करता दिख रहा है. इस पार्ट में नैमोर विलेन की भूमिका निभाते नजर आए हैं. इसके साथ ही फिल्म में माइकल कोल भी एक्शन करते नजर आ रहे हैं. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें: Rajkumar Santoshi On Daughter Debut : बेटी तनीषा के फिल्म डेब्यू पर राजकुमार संतोषी ने कही बड़ी बात, बोले- लेकिन वो जिद कर गई...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.