ETV Bharat / entertainment

The Elephant Whisperers : बयान से पलटे बोमन, बोले- हमें नहीं पता लीगल नोटिस किसने भेजा? - No idea who sent legal notice

The Elephant Whisperers : डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की स्टारकास्ट बोमन और बेली ने उन खबरों को धता बता दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने डायरेक्टर के खिलाफ लीगल नोटिस भेजकर 2 करोड़ रुपये की मांग की है.

The Elephant Whisperers
डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 1:58 PM IST

मुंबई : ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की स्टारकास्ट बोमन और बेली को लेकर कहा जा रहा है कि इस आदिवासी कपल ने डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस पर उनके साथ अभद्र व्यवहार और उनकी फीस ना देने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि कपल ने डायरेक्टर के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए एक लीगल नोटिस भेजा है.

इस लीगल नोटिस में इस आदिवासी कपल ने सम्मान के साथ 2 करोड़ रुपये की मांग की है. अब इस खबर पर बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया की मानें तो बोमन और बेली ने डायरेक्टर के खिलाफ ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है और ना हीं कोई लीगल नोटिस भेजा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

एक इंटरव्यू में बोमन ने डायरेक्टर कार्तिकी पर उनकी फीस देने और उनके साथ सही से व्यवहार ने करने जैसे आरोप लगाए थे. बोमन और बेली ने दावा किया था कि कार्तिकी और सिख्या एंटरटेनमेंट ने उनका वो पैसा लौटा देंगे, जो शूटिंग के दौरान उनकी जेब से खर्च हुआ था. कपल ने बताया था कि डॉक्यूमेंट्री में उनका खुद का 1 लाख रुपये खर्च हुआ था, जो कार्तिकी के कहने पर इस्तेमाल किया गया था. कपल ने यह भी आरोप लगाया था कि ऑस्कर जीतने के बाद मेकर्स ने उनसे कटते चल गए.

अपने बयान से पलटे बोमन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अब सामने आए लेटेस्ट वीडियो के मुताबिक, बोमन अपने बयान से पलट गये हैं. उन्होंने कहा है, मैंने यह नहीं कहा कि अगर मेरी मांगें मानी गईं तो मैं केस वापस ले लूंगा, मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ है, मैं नहीं जानता कि आखिर कानूनी नोटिस किसने भेजा? मेरे पास कोई सबूत नहीं है, कार्तिकी ने मुझसे अच्छे से बात की है और कहा कि वह मेरी मदद करती रहेंगी'.

जब बोमन से पूछा गया कि क्या वह केस को आगे बढ़ाएंगे, तो उन्होंने कहा, 'मैं केस करके क्या करूंगा? उन्होंने मेरी मदद करने का वादा किया है और एक नौकरी भी दी है'.

ये भी पढे़ं : The Elephant Whisperers : ऑस्कर विनर बोमन और बेली का मेकर्स पर गंभीर आरोप, लीगल नोटिस भेज की 2 करोड़ की मांग

मुंबई : ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की स्टारकास्ट बोमन और बेली को लेकर कहा जा रहा है कि इस आदिवासी कपल ने डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस पर उनके साथ अभद्र व्यवहार और उनकी फीस ना देने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि कपल ने डायरेक्टर के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए एक लीगल नोटिस भेजा है.

इस लीगल नोटिस में इस आदिवासी कपल ने सम्मान के साथ 2 करोड़ रुपये की मांग की है. अब इस खबर पर बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया की मानें तो बोमन और बेली ने डायरेक्टर के खिलाफ ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है और ना हीं कोई लीगल नोटिस भेजा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

एक इंटरव्यू में बोमन ने डायरेक्टर कार्तिकी पर उनकी फीस देने और उनके साथ सही से व्यवहार ने करने जैसे आरोप लगाए थे. बोमन और बेली ने दावा किया था कि कार्तिकी और सिख्या एंटरटेनमेंट ने उनका वो पैसा लौटा देंगे, जो शूटिंग के दौरान उनकी जेब से खर्च हुआ था. कपल ने बताया था कि डॉक्यूमेंट्री में उनका खुद का 1 लाख रुपये खर्च हुआ था, जो कार्तिकी के कहने पर इस्तेमाल किया गया था. कपल ने यह भी आरोप लगाया था कि ऑस्कर जीतने के बाद मेकर्स ने उनसे कटते चल गए.

अपने बयान से पलटे बोमन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अब सामने आए लेटेस्ट वीडियो के मुताबिक, बोमन अपने बयान से पलट गये हैं. उन्होंने कहा है, मैंने यह नहीं कहा कि अगर मेरी मांगें मानी गईं तो मैं केस वापस ले लूंगा, मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ है, मैं नहीं जानता कि आखिर कानूनी नोटिस किसने भेजा? मेरे पास कोई सबूत नहीं है, कार्तिकी ने मुझसे अच्छे से बात की है और कहा कि वह मेरी मदद करती रहेंगी'.

जब बोमन से पूछा गया कि क्या वह केस को आगे बढ़ाएंगे, तो उन्होंने कहा, 'मैं केस करके क्या करूंगा? उन्होंने मेरी मदद करने का वादा किया है और एक नौकरी भी दी है'.

ये भी पढे़ं : The Elephant Whisperers : ऑस्कर विनर बोमन और बेली का मेकर्स पर गंभीर आरोप, लीगल नोटिस भेज की 2 करोड़ की मांग
Last Updated : Aug 7, 2023, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.