मुंबई: 'लियो' के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज की तारीख का एलान कर दिया है. फैंस इस अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. थलपति विजय स्टारर फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है. यह 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
थलपति विजय की आगामी फिल्म 'लियो' का ट्रेलर 5 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. फिल्म को रिलीज होने में महज 18 दिन बचे हैं, ऐसे में फिल्म मेकर्स ने सोमवार को फिल्म को लेकर एक नया अपडेट किया. फिल्म का लेटस्ट पोस्टर साझा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने एक ट्वीट में कहा, 'आपका ऑर्डर तैयार किया जा रहा है. लियो ट्रेलर अपने रास्ते पर है. अपने मील को एंजॉय करने के लिए तैयार हो जाइए. उंगा डिलीवरी पार्टनर 5 अक्टूबर को डिलीवर करेगा.'
-
#LeoTrailerFromOct5 pic.twitter.com/XQvhsDljwz
— Vijay (@actorvijay) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#LeoTrailerFromOct5 pic.twitter.com/XQvhsDljwz
— Vijay (@actorvijay) October 2, 2023#LeoTrailerFromOct5 pic.twitter.com/XQvhsDljwz
— Vijay (@actorvijay) October 2, 2023
पोस्टर में थलपति विजय को बर्फीले स्थान पर एक खूंखार भेड़िया के सामने देखा जा सकता है. कैजुअल ड्रेस पहने विजय ने आत्मरक्षा के लिए हाथ में एक डंडा पकड़ा रखा है. उनके पीठ पर चोट के निशान को देखा जा सकता है. वहीं, भेड़िया एक्टर पर हमले के लिए निशाना साधते दिख रहा है. पोस्टर में यह जानकारी दी गई है कि विजय स्टारर फिल्म का ट्रेलर 5 अक्टूबर को जारी होगा. फिल्म में थलपति विजय, तृषा और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, प्रिया आनंद और मंसूर अली खान को-स्टार्स के तौर पर नजर आएंगे.