ETV Bharat / entertainment

Vijay Thalapathy: 12 दिनों में 'थलापति' विजय की 'लियो' ने किया छप्पर फाड़ कलेक्शन, ग्रैंड सक्सेस पार्टी की हो रही तैयारी - लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12

Leo Success Meet: 19 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थलापति विजय की 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई है. जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म की ग्रैंड सक्सेस पार्टी रखने का प्लान बनाया है.

Leo Box Office Collection
लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 11:07 AM IST

मुंबई: थलापति विजय और डायेक्टर लोकेश कनगराज की 'लियो' अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हाल ही में लोकेश कनकराज ने खुलासा किया कि मेकर्स जल्द ही फिल्म के लिए सक्सेस मीट ऑर्गेनाइज करने जा रहे हैं. जिसके लिए 'लियो' के प्रोडक्शन हाउस सेवन स्क्रीन स्टूडियोज परमिशन के लिए तमिलनाडु पुलिस से कॉन्टैक्ट कर रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

थलपति विजय की 'लियो' ने भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. और दुनिया भर में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिला-जुला रिएक्शन मिला है. इसी बीच डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने अनाउंस किया कि मेकर्स जल्द ही सक्सेस मीट करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम 1 नवंबर को नेहरू इंडोर स्टेडियम में ये फंक्शन ऑर्गेनाइज करने की प्लानिंग की है. सेवन स्क्रीन स्टूडियोज ने इसकी परमिशन के लिए तमिलनाडु पुलिस को कॉन्टैक्ट किया है.

  • #Leo TN Box Office

    Film hardly shows any growth on Sunday. From today the movie will face tough task to fill the theatres.

    Jailer
    Day 1 - ₹ 29.46 cr
    Day 2 - ₹ 20.25 cr
    Day 3 - ₹ 26.38 cr
    Day 4 - ₹ 31.04 cr
    Day 5 - ₹ 15.70 cr
    Day 6 - ₹ 24.85… pic.twitter.com/eiXpNHLzDa

    — Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने प्रोडक्शन हाउस से टिकटों की संख्या, दर्शकों की उपस्थिति और स्टेडियम में कितने लोगों को शामिल किया जाएगा, जैसे सवाल पूछे हैं. इस सक्सेस पार्टी में थलापति विजय भी शामिल होंगे इसीलिए यहां भारी भीड़ आ सकती है. थलपति विजय के फैंस 'लियो' के ऑडियो लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि बढ़ती मांग के कारण कुछ दिन पहले ही इस प्लान को कैंसल कर दिया गया था. सेवन स्क्रीन स्टूडियोज ने बताया कि यह प्रोग्राम को पॉलीटिकल दबाव के चलते रद्द नहीं किया गया है.

'लियो' 'मास्टर' के बाद थलपति विजय और निर्देशक लोकेश कनगराज के बीच दूसरा कोलेबोरेशन है. इस फिल्म को लोकेश, रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लिखा है. इस एक्शन एंटरटेनर में विजय, तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, सैंडी और गौतम मेनन सहित कई कलाकारों ने काम किया है. वहीं मैथ्यू थॉमस, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद जैसे सितारे सपोर्टिंग रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: थलापति विजय और डायेक्टर लोकेश कनगराज की 'लियो' अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हाल ही में लोकेश कनकराज ने खुलासा किया कि मेकर्स जल्द ही फिल्म के लिए सक्सेस मीट ऑर्गेनाइज करने जा रहे हैं. जिसके लिए 'लियो' के प्रोडक्शन हाउस सेवन स्क्रीन स्टूडियोज परमिशन के लिए तमिलनाडु पुलिस से कॉन्टैक्ट कर रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

थलपति विजय की 'लियो' ने भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. और दुनिया भर में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिला-जुला रिएक्शन मिला है. इसी बीच डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने अनाउंस किया कि मेकर्स जल्द ही सक्सेस मीट करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम 1 नवंबर को नेहरू इंडोर स्टेडियम में ये फंक्शन ऑर्गेनाइज करने की प्लानिंग की है. सेवन स्क्रीन स्टूडियोज ने इसकी परमिशन के लिए तमिलनाडु पुलिस को कॉन्टैक्ट किया है.

  • #Leo TN Box Office

    Film hardly shows any growth on Sunday. From today the movie will face tough task to fill the theatres.

    Jailer
    Day 1 - ₹ 29.46 cr
    Day 2 - ₹ 20.25 cr
    Day 3 - ₹ 26.38 cr
    Day 4 - ₹ 31.04 cr
    Day 5 - ₹ 15.70 cr
    Day 6 - ₹ 24.85… pic.twitter.com/eiXpNHLzDa

    — Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने प्रोडक्शन हाउस से टिकटों की संख्या, दर्शकों की उपस्थिति और स्टेडियम में कितने लोगों को शामिल किया जाएगा, जैसे सवाल पूछे हैं. इस सक्सेस पार्टी में थलापति विजय भी शामिल होंगे इसीलिए यहां भारी भीड़ आ सकती है. थलपति विजय के फैंस 'लियो' के ऑडियो लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि बढ़ती मांग के कारण कुछ दिन पहले ही इस प्लान को कैंसल कर दिया गया था. सेवन स्क्रीन स्टूडियोज ने बताया कि यह प्रोग्राम को पॉलीटिकल दबाव के चलते रद्द नहीं किया गया है.

'लियो' 'मास्टर' के बाद थलपति विजय और निर्देशक लोकेश कनगराज के बीच दूसरा कोलेबोरेशन है. इस फिल्म को लोकेश, रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लिखा है. इस एक्शन एंटरटेनर में विजय, तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, सैंडी और गौतम मेनन सहित कई कलाकारों ने काम किया है. वहीं मैथ्यू थॉमस, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद जैसे सितारे सपोर्टिंग रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.