हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय की अपकमिंग तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'लियो' की शूटिंग पिछले कुछ हफ्तों से कश्मीर में हो रही है. मंगलवार को अफगानिस्तान में 6.5 की तीव्रता से भूकंप आया था. इसका असर जम्मू-कश्मीर, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया है. इस बीच, 'लियो' के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर पुष्टि की है कि टीम के सदस्य जो कश्मीर में शूटिंग कर रहे हैं, सुरक्षित और स्वस्थ हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार रात को बाद जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लियो मेकर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल सेवन स्क्रीन स्टूडियोज पर तमिल फिल्म चंद्रमुखी का एक वडिवेलु जीआईएफ साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'हम सुरक्षित हैं नानबा. टीम लियो.' 'मास्टर' के बाद विजय और निर्देशक लोकेश कनगराज एक साथ 'लियो' में काम कर रहे हैं.
-
We are safe nanba 😇
— Seven Screen Studio (@7screenstudio) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Team #LEO pic.twitter.com/WAOeiP94uM
">We are safe nanba 😇
— Seven Screen Studio (@7screenstudio) March 21, 2023
- Team #LEO pic.twitter.com/WAOeiP94uMWe are safe nanba 😇
— Seven Screen Studio (@7screenstudio) March 21, 2023
- Team #LEO pic.twitter.com/WAOeiP94uM
रिपोर्टों के अनुसार, थलपति विजय, टॉलीवुड एक्ट्रेस तृषा कृष्णन, निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए इस समय कश्मीर में है. टीम के अप्रैल तक कश्मीर शेड्यूल पूरा करने और एक छोटे से ब्रेक के लिए चेन्नई लौटने की उम्मीद है. अगले शेड्यूल के लिए हैदराबाद में एक विशाल एयरपोर्ट सेट बनाया जा रहा है.
इस फिल्म में बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, अर्जुन और प्रिया आनंद भी शामिल हैं. बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और अभिनेता-निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन ने पिछले सप्ताह अपनी शूटिंग पूरी की. बता दें कि लियो इस साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरेगी.
यह भी पढ़ें : Thalapathy 67 Titled Leo: थलपति विजय की फिल्म का टीजर रिलीज, 67 का नाम होगा 'लियो'