हैदराबाद: टीजे ग्नानवेल द्वारा निर्देशित रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 170' फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स की टीम का ऑफिशयल अनाउंसमेंट किया गया. जिसमें फिल्म के डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल करेंगे. म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया जाएगा. और इसके प्रोड्यूसर सुबास्करन होंगे.
रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए अक्टूबर की शुरुआत निश्चित रूप से अच्छी रही है. दरअसल थलाइवा की अपकमिंग फिल्म जिसका नाम फिलहाल 'थलाइवर 170' रखा गया है, के संगीतकार और निर्देशक की घोषणा कर दी गई है. फिल्म का निर्देशन जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल द्वारा किया जाएगा और लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जाएगा. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया जाएगा, जो पहले रजनीकांत की कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं.
यह अनटाइटल्ड फिल्म एक्शन से भरपूर एंटरटेनर होने की उम्मीद है, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत की अनूठी स्टाईल दिखाई जाएगी. हालांकि अभी स्टोरी क्या होगी इसके लिए ऑफिशियल कुछ नहीं आया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि रजनीकांत एक पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे. वहीं रजनीकांत की पाइपलाइन में 'थलाइवर 171' भी है. जिसके निर्देशक लोकेश कनकराज होंगे जोे 'मास्टर', 'कैथी', 'विक्रम' और 'लियो' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत भी अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया जाएगा.