ETV Bharat / entertainment

Thalaivar 170: रजनीकांत के साथ फोटो शेयर करते हुए गड़बड़ाया अमिताभ का हिसाब, इससे पहले कि होते ट्रोल मांगी माफी - थलाइवर 170

Amitabh-Rajinikanth will appear in a film after 33 years: हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक फनी फोटो शेयर अपनी एक गलती के लिए ट्विटर पर माफी मांगी. माफी मांगते हुए बिग बी ने कहा- 'मैग्निफाइंग ग्लास के साथ लिखेंगे तो ऐसा ही होगा ना'.

Amitabh-Rajinikanth
अमिताभ-रजनीकांत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 11:59 AM IST

मुंबई: रजनीकांत ने 'थलाइवर 170' सेट से अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की. वहीं 'जेलर' एक्टर को जवाब देते हुए बिग बी ने उन्हें 'हेड, चीफ और लीडर' कहा. रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद फिर से किसी फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे. वे 'थलाइवर 170' में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. हाल ही में दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दूसरे के साथ तस्वीर शेयर की है.

  • T 4709 - Back with the great THALAIVAR .. the Leader, the Head, the CHIEF .. @rajinikanth on his 170th film .. what an honour and a huge privilege .. after 33 years .. !! and you haven't changed a bit .. still the GREATEST 🙏
    Thalaivar 170 🌹 pic.twitter.com/Ob0qXx0s8M

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमिताभ ने मांगी इस बात के लिए माफी
दरअसल अमिताभ ने अपनी ट्विटर पोस्ट पर ट्विटर संख्या गलत लिख दी. रजनीकांत के साथ तस्वीर डालते हुए उन्होंने लिखा- T 4709 लिख दिया. बाद में करेक्शन करते हुए उन्होंने माफी मांगी और उसे सही करते हुए T 4809 लिखा. इसके बाद उन्होंने एक फनी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मैग्निफाइंग ग्लास के साथ लिखेंगे तो ऐसा ही होगा ना'.

  • T 4809 - the T numbers have gone wrong .. apologies ..
    CORRECTION :
    read T 4807 & T 4808 for previous numberings ..

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • T 4809 - अब क्या करें ! magnifying ग्लास के साथ नंबर लिखेंगे तो यही होगा ! 😳 pic.twitter.com/SGxaiCV88s

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

33 साल बाद दोनों आए साथ
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. निर्देशक टीजे गनानवेल की 'थलाइवर 170' के लिए दिग्गजों ने हाथ मिलाया है और अपने-अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं. 25 अक्टूबर को, रजनीकांत ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पेज पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपने कैप्शन में बिग बी को 'अपना गुरु' बताया. वहीं रजनीकांत को जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ में कुछ शब्द कहे. 33 साल बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 'थलाइवर 170' के लिए फिर साथ आए हैं. दोनों ने आखिरी बार 'हम' नाम की हिंदी फिल्म में काम किया था, जो 1991 में रिलीज हुई थी.

रजनीकांत ने अमिताभ को कहा 'गुरु'
25 अक्टूबर को रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. उन्होंने उन्हें 'अपना गुरु' भी कहा. जिसके बाद, बिग बी ने उन्हें 'नेता, प्रमुख' कहा और कहा कि वह उनके प्रति 'बहुत दयालु' थे.

बिग बी ने लिखा, 'रजनीकांत सर,आप मुझ पर बहुत दयालु हैं, लेकिन बस फिल्म का टाइटल देखें, यह 'थलाइवर 170' है. थलाइवर का अर्थ है नेता, प्रमुख, प्रमुख. आप मुखिया, नेता और प्रमुख हैं.. इस पर कोई संदेह है.. ?? मैं अपनी तुलना आपसे नहीं कर सकता! आपके साथ दोबारा काम करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है.

'थलाइवर 170' के कलाकारों में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशरा विजयन, रक्षण और जीएम साउंडार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह फिल्म टीजे ग्नानवेल द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसमें संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रजनीकांत ने 'थलाइवर 170' सेट से अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की. वहीं 'जेलर' एक्टर को जवाब देते हुए बिग बी ने उन्हें 'हेड, चीफ और लीडर' कहा. रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद फिर से किसी फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे. वे 'थलाइवर 170' में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. हाल ही में दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दूसरे के साथ तस्वीर शेयर की है.

  • T 4709 - Back with the great THALAIVAR .. the Leader, the Head, the CHIEF .. @rajinikanth on his 170th film .. what an honour and a huge privilege .. after 33 years .. !! and you haven't changed a bit .. still the GREATEST 🙏
    Thalaivar 170 🌹 pic.twitter.com/Ob0qXx0s8M

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमिताभ ने मांगी इस बात के लिए माफी
दरअसल अमिताभ ने अपनी ट्विटर पोस्ट पर ट्विटर संख्या गलत लिख दी. रजनीकांत के साथ तस्वीर डालते हुए उन्होंने लिखा- T 4709 लिख दिया. बाद में करेक्शन करते हुए उन्होंने माफी मांगी और उसे सही करते हुए T 4809 लिखा. इसके बाद उन्होंने एक फनी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मैग्निफाइंग ग्लास के साथ लिखेंगे तो ऐसा ही होगा ना'.

  • T 4809 - the T numbers have gone wrong .. apologies ..
    CORRECTION :
    read T 4807 & T 4808 for previous numberings ..

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • T 4809 - अब क्या करें ! magnifying ग्लास के साथ नंबर लिखेंगे तो यही होगा ! 😳 pic.twitter.com/SGxaiCV88s

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

33 साल बाद दोनों आए साथ
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. निर्देशक टीजे गनानवेल की 'थलाइवर 170' के लिए दिग्गजों ने हाथ मिलाया है और अपने-अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं. 25 अक्टूबर को, रजनीकांत ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पेज पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपने कैप्शन में बिग बी को 'अपना गुरु' बताया. वहीं रजनीकांत को जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ में कुछ शब्द कहे. 33 साल बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 'थलाइवर 170' के लिए फिर साथ आए हैं. दोनों ने आखिरी बार 'हम' नाम की हिंदी फिल्म में काम किया था, जो 1991 में रिलीज हुई थी.

रजनीकांत ने अमिताभ को कहा 'गुरु'
25 अक्टूबर को रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. उन्होंने उन्हें 'अपना गुरु' भी कहा. जिसके बाद, बिग बी ने उन्हें 'नेता, प्रमुख' कहा और कहा कि वह उनके प्रति 'बहुत दयालु' थे.

बिग बी ने लिखा, 'रजनीकांत सर,आप मुझ पर बहुत दयालु हैं, लेकिन बस फिल्म का टाइटल देखें, यह 'थलाइवर 170' है. थलाइवर का अर्थ है नेता, प्रमुख, प्रमुख. आप मुखिया, नेता और प्रमुख हैं.. इस पर कोई संदेह है.. ?? मैं अपनी तुलना आपसे नहीं कर सकता! आपके साथ दोबारा काम करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है.

'थलाइवर 170' के कलाकारों में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशरा विजयन, रक्षण और जीएम साउंडार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह फिल्म टीजे ग्नानवेल द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसमें संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.