हैदराबाद: तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने हैदराबाद में 74वें गणतंत्र दिवस 2023 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता एमएम कीरावानी और चंद्रबोस को सम्मानित किया. एमएम कीरावानी का 'नाटू-नाटू' गाना ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है. इससे पहले यह गाना गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 जैसे कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुका है.
बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राजभवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए. सीएम की अनुपस्थिति में राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर राज्यपाल ने एमएम कीरावानी को समारोह में गवर्नर ने सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न भेंट किए. इस सम्मान के लिए कीरावनी ने सभी का तहेदिल से शुक्रिया किया. इसके अलावा राज्यपाल ने गीतकार और प्लेबैक सिंगर सुभाष चंद्रबोस को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता और ऑस्कर नामांकित 'नाटू-नाटू' गीत के संगीतकार एमएम कीरावनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं है, यह मेरे सभी गुरुओं, भाइयों और समर्थकों की उपलब्धि है.'
-
#WATCH | Telangana Governor Tamilisai Soundararajan felicitates #GoldenGlobes award-winning & #Oscars nominated 'Naatu Naatu' song's composer & lyricist - MM Keeravani and Chandrabose - at the #RepublicDay function in Hyderabad. pic.twitter.com/F5WaoWEn4i
— ANI (@ANI) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Telangana Governor Tamilisai Soundararajan felicitates #GoldenGlobes award-winning & #Oscars nominated 'Naatu Naatu' song's composer & lyricist - MM Keeravani and Chandrabose - at the #RepublicDay function in Hyderabad. pic.twitter.com/F5WaoWEn4i
— ANI (@ANI) January 26, 2023#WATCH | Telangana Governor Tamilisai Soundararajan felicitates #GoldenGlobes award-winning & #Oscars nominated 'Naatu Naatu' song's composer & lyricist - MM Keeravani and Chandrabose - at the #RepublicDay function in Hyderabad. pic.twitter.com/F5WaoWEn4i
— ANI (@ANI) January 26, 2023
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' को क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड मिल चुका है. 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में 'RRR' को दो अवॉर्ड्स मिले थे, जिसमें से एक 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' और दूसरा 'बेस्ट सॉन्ग' अवॉर्ड्स जो फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' के लिए मिला था. बता दें कि फिल्म 'RRR' 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में दिखें. 'नाटू-नाटू' गाना भी इन दो सुपरस्टार पर फिल्माया गया है.
यह भी पढ़ें: MM Keeravani Wins Best Music Core Award: गोल्डन ग्लोब के बाद भी 'नाटू-नाटू' का जलवा कायम, झोली में आया एक और अवॉर्ड