मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा का प्यार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. कपल आए दिन एक साथ स्पॉट हो रहा है. तमन्ना और विजय के रिलेशन की बात पूरे फिल्म जगत में फैल चुकी है, लेकिन अभी तक इस बी-टाउन कथित कपल ने अपने रिलेशनशिप पर पब्लिकली मुहर नहीं लगाई है. कपल ने पहली बार जब सुर्खियां बटोरी थी, तब यह न्यू ईयर 2023 सेलिब्रेशन पर एक-दूजे को किस करते स्पॉट हुआ था. बीते छह महीने से कपल ने अपनी रिलेशनशि पर चुप्पी साधी हुई है. अब कपल को बांद्रा में एक साथ और वो भी मैचिंग कॉस्ट्यूम में देखा गया है. अब कपल के इस लुक पर फैंस भी खूब प्यारे-प्यार कमेंट्स कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फैंस लुटा रहे प्यार
तमन्ना और विजय का ऑल ब्लैक लुक फैंस की आंखों में उतर गया है और वो कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा है, विजय तुम बहुत लकी हो'. एक फैन लिखता है तुम दोनों की जोड़ी सलामत रहे'. एक लिखता है, किस्मत हो तो विजय वर्मा जैसी. वहीं, कई फैंस हैं जो इस खूबसूरत जोड़ी पर जमकर रेड हार्ट इमोजी की बरसात कर रहे हैं.
बता दें, विजय वर्मा और तमन्ना कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी गए थे, हालांकि वहां से कथित कपल की साथ में कोई फोटो नहीं आई थी, लेकिन उनके फैंस को तस्वीरों का इंतजार था. विजय और तमन्ना को पहली बार गोवा न्यू ईयर सेलिब्रेशन में स्पॉट किया था, जहां से कपल की लव स्टोरी सबके सामने आई थी. तब से कपल पब्लिकली बार-बार नजर आता है.
ये भी पढे़ं : Vijay Verma: गुलशन के 'तमन्ना' जोक पर विजय वर्मा का रिएक्शन, बताई पूरी बात