मुंबई: इन दिनों फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया स्विट्जरलैंड गई हुई हैं. लेकिन वे हॉलिडे मनाने के लिये नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्म भोला शंकर की शूटिंग के लिये गई हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें वे स्विट्जरलैंड की प्राकृतिक खूबसूरती को एंजॉय कर रही हैं.
इसके पहले भी तमन्ना ने वहां से अपनी वीडियोज शेयर की थी जिसमें वे स्वीट्जरलैंड की प्राकृतिक सुंदरता के बीच वर्कआउट करते हुये नजर आ रही थी. जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था कि 'काश ऐसा दिन रोज हो'. अभी तमन्ना ने जो फोटोज अपलोड की हैं उसमें वह खूबसूरत माउंटेन नजारे के सामने पोज कर रही हैं. और स्वीट्जरलैंड के मौसम को एंजॉय कर रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तमन्ना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे तेलुगु फिल्म 'भोला शंकर' में नजर आने वाली हैं. जो कि 2015 में रिलीज हुई तमिल फिल्म वेधालम की रीमेक है. उस फिल्म में अजीत कुमार, लक्ष्मी मेनन, श्रुति हासन जैसे सितारों ने अभिनय किया था. 'भोला शंकर' मूवी में तमन्ना के साथ साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और महानती जैसी फिल्म में अपने अभिनय का दमखम दिखा चुकी अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी दिखाई देंगी. यह एक एक्शन मूवी है, और मेहर रमेश के निर्देशन में बन रही है.
इसके अलावा तमन्ना तमिल फिल्म 'जेलर' में भी दिखाई देंगी. जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल में होंगे, और शिव राजकुमार व राम्या कृष्णन भी नजर आएंगे. यह भी एक एक्शन फिल्म है और नेल्सन दिलीप कुमार इसके डायरेक्टर हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Opening Ceremony : रश्मिका और तमन्ना ने दी शानदार डांस परफॉर्मेंस, अरिजीत सिंह ने अपने गानों से बांधा समां