हैदराबाद : बॉलीवुड से बड़ी खबर आ रही है. फिल्म वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फिल्म देने वालीं एकता कपूर और रिया कपूर एक बार फिर धमाल मचाने आ रही हैं. इस जोड़ी का नई फिल्म द क्रू (The Crew) का एलान हुआ है. कमाल की बात यह है कि इस फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की तिकड़ी नजर आने वाली है. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और साथ एक मैगजीन के कवर पेज पर लगी करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की तस्वीर भी साझा की है. यह एक कॉमेडी फिल्म है जो एयरलाइन्स पर आधारित है.
करीना कपूर खान हुईं एक्साइटेड
रिया कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस नई फिल्म का एलान किया है. वहीं, फिल्म 'द क्रू' को लेकर करीना कपूर खान ने कहा है, 'वीरे दी वेडिंग मेरे दिल में खास जगह रखती है, रिया और एकता के साथ काम करना वाकई में कमाल की बात है, इसलिए जब रिया अपने नए प्रोजेक्ट 'द क्रू' के बारे में बताया तो काफी उत्सुक थी, इसका मतलब यह भी है कि मुझे दो बेहतरीना एक्ट्रेस तब्बू और कृति के साथ भी स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा, मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हूं, अब मुझे इस फिल्म के लिए इंतजार हो रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
क्या है फिल्म की कहानी और कब होगी रिलीज
फिल्म मेकर्स ने फिल्म का एलान कर बताया है कि द क्रू साल 2023 में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो यह फिल्म उन तीन महिलाओं की पर आधारित हैं, जो फ्लाइट में क्रू का काम करती हैं. तीनों अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने की मशक्कत में दिन रात जुटी रहती हैं. बाद में तीनों एक जाल में फंस जाती हैं. इसके जाल के अंदर ही पूरी कहानी का सार है. फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी लगाया जाएगा.
ये भी पढे़ं : VIDEO: वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निखत जरीन का सच हुआ सपना, सलमान खान संग डांस कर बोलीं- आखिरकार इंतजार....