हैदराबाद : फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड्स समारोह अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर्स अवार्ड्स) 2023 का आयोजन आगामी 12 मार्च से होने जा रहा है. इस बार भारत को ऑस्कर में दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. अब भारतीय सिनेमा से जुड़े ऑस्कर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या अकेडमी की वोटिंग कमेटी के मेंबर बने हैं. यह गुडन्यूज तमिल सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर खुद दी है.
-
Voting done! #Oscars95 @TheAcademy pic.twitter.com/Aob1ldYD2p
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) March 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Voting done! #Oscars95 @TheAcademy pic.twitter.com/Aob1ldYD2p
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) March 8, 2023Voting done! #Oscars95 @TheAcademy pic.twitter.com/Aob1ldYD2p
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) March 8, 2023
सूर्या ने खुद दी फैंस को गुडन्यूज
तमिल ने ट्विटर पर एक ट्वीट जारी कर बताया है, ऑस्कर अवार्ड्स 2023 के लिए वोटिंग हो चुकी है. इस गुडन्यूज को जानने के बाद कॉलीवुड सुपरस्टार के फैंस सातवें आसमान पर हैं. बता दें, सूर्या तमिल फिल्म इंडस्ट्री से पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं, जो ऑस्कर की वोटिंग कमेटी में शामिल हुए हैं. सूर्या के फैंस को इस बात की बेहद खुशी हो रही है. एक्टर के फैंस उन्हें इस अचीवमेंट के लिए खूब बधाई दे रहे हैं.
-
A.R. Rahman (@arrahman) reflects on winning the Oscar for Best Original Song and Score for ‘Slumdog Millionaire’ at the 81st #Oscars. pic.twitter.com/Hry5GmTBzK
— The Academy (@TheAcademy) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A.R. Rahman (@arrahman) reflects on winning the Oscar for Best Original Song and Score for ‘Slumdog Millionaire’ at the 81st #Oscars. pic.twitter.com/Hry5GmTBzK
— The Academy (@TheAcademy) March 2, 2023A.R. Rahman (@arrahman) reflects on winning the Oscar for Best Original Song and Score for ‘Slumdog Millionaire’ at the 81st #Oscars. pic.twitter.com/Hry5GmTBzK
— The Academy (@TheAcademy) March 2, 2023
एआर रहमान भी कर चुके हैं वोटिंग
बता दें, इससे पहले दो बार ऑस्कर अवार्ड अपने नाम कर चुके संगीत की दुनिया के सरताज एआर रहमान ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने अपना वोट डाल दिया है. इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को साल 2022 में कमेटी ने वोटिंग के लिए चुना था और इसी के साथ इंडियन डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर रीमा काग्ती को भी यह सम्मान मिला था.
ऑस्कर में भारत की ओर से किसे मिला नॉमिनेशन
इस बार भारतीयों को उम्मीद कि ऑस्कर जरूर घर आएगा, क्योंकि इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजमौली की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है.
ये भी पढे़ं : RRR Campaigns : RRR को ऑस्कर भेजने के लिए राजामौली ने उड़ाए 83 करोड़ रु.?, यहां पढे़ं पूरी डिटेल