हैदराबाद : Sunny Leone On Death Threats: बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी ने अपने ही दम पर फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हालांकि सनी का अतीत अंधेरी दुनिया से भरा हुआ था, लेकिन सनी में जज्बा था कुछ कर-गुजरने का. आज बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक सनी का सनसनी जलवा है. इन दिनों सनी अपनी तमिल फिल्म 'ओ माय घोस्ट' का प्रमोशन कर रही हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में सनी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा सनसनी खुलासा किया है. सनी ने कहा है कि उन्हें छोटी सी उम्र में ना सिर्फ ट्रोल होना पड़ा है और बल्कि उन्हें जान से मारने तक की धमकी भी मिली थी.
भारत से आते थे हेट मेल्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी लियोनी ने बताया है कि करियर के शुरुआती दौर में जब उन्होंने बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाने का मन बनाया और जब उन्हें बिग बॉस से ऑफर आया तो उन्हें धमकी भरे मेल्स आने लगे थे. सनी ने खुलासा किया है कि उन्हें भारत से नफरत भरे मेल्स आए थे, जिसके कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए मना कर दिया था. हालांकि सनी बड़ी सूजबूझ से भारत आईं और बिग बॉस का हिस्सा भी बनी थीं.
मिली थी जान से मारने की धमकी
सनी ने इंटरव्यू में आगे खुलासा किया और बताया कि यह सब मेरे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के टैग से शुरू हुआ. लोग मुझे पसंद नहीं करते थे और भारतीय नहीं चाहते थे कि मैं इंडिया आऊं, वो मुझे जान से मारने तक की धमकी दिया करते थे.
'छोटी सी उम्र में हुई ट्रोल'
सनी ने बताया कि वह महज 19 से 20 साल की थी जब उन्हें नफरत भरे पत्र मिलते थे. सनी ने कहा, छोटी सी उम्र में ही मैं ट्रोल होने लगी थी और जब इस उम्र में ऐसा होता है तो संभल पाना मुश्किल होता है, मैं उस वक्त बिल्कुल अकेली थी.
सनी लियोनी का करियर
सनी लियोनी के वर्कफ्रंट पर नजर घुमाए तो सनी का भारत में सिक्का सलमान खान के शो बिग बॉस से ही चल गया था. साल 2011 में सनी बिग बॉस के 5वें सीजन में दिखी थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'जिस्म-2' (2012) से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. सनी शाहरुख खान संग भी फिल्म में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं.