ETV Bharat / entertainment

Sunny-SRK : दुश्मनी भुलाकर 'गदर 2' देखने से पहले शाहरुख ने किया था सनी देओल को कॉल, ये हुई थी बात - Sunny Deol and Shah Rukh khan phone call

Sunny Deol and SRK TALK : सनी देओल और शाहरुख खान के बीच 16 साल से चले आ रहे कोल्ड वार का एंड हो गया है. सनी ने बताया है कि गदर 2 देखने से पहले शाहरुख खान ने उनसे कॉल पर बात की थी.

Sunny Deol
शाहरुख और सनी देओल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 10:47 AM IST

हैदराबाद : साल 2023 तो वाकई में बॉलीवुड के लिए बहुत ही ज्यादा लकी साबित हो रहा है. बीते 3 साल से गर्त में पड़े बॉलीवुड की मौजूदा साल में किस्मत ही पलट गई है. बॉलीवुड साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मालामाल हो रहा है. इस साल जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात हुई वो यह है बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान और तारा सिंह सनी देओल का 16 साल पुराना कोल्ड वार खत्म हो चुका है. यह सब करिश्मा हुआ है सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर 2 की वजह से. जी हां, हाल ही में शाहरुख खान ने अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर AskSRK सेशन के तहत अपने फैंस से बात की थी. शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म जवान से चर्चा में हैं और बार-बार सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस से बात कर रहे हैं.

शाहरुख खान ने देखी गदर 2

यहां एक फैन ने पूछ लिया था कि क्या आपने गदर 2 देखी? तो इस पर शाहरुख खान ने अपने इस चालाक फैन को जवाब देते हुए लिखा था, ये मुझे पसंद आई. इसके बाद कंफर्म हो गया कि शाहरुख खान और सनी देओल के बीच मनमुटाव का अंत हो चुका है. वहीं, अब इस बार पक्की मुहर तब लगी जब फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बीच सनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया गदर 2 देखने से पहले शाहरुख खान ने उन्हें कॉल किया था.

क्या हुई थी शाहरुख-सनी की बात

एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया है कि शाहरुख खान ने फिल्म गदर 2 देखने से पहले उन्हें कॉल किया था और फिल्म की सक्सेस पर उन्हें खूब बधाईयां भी दी थीं. सनी ने बताया, 'शाहरुख ने मुझसे कॉल कर कहा कि वह बहुत खुश हैं और कहा तुम इसके हकदार हो, गौरी ने भी मुझसे बात की थी. बता दें, फिल्म डर (1993) के बाद से सनी और शाहरुख खान में मनमुटाव शुरु हो गये थे. इस फिल्म में सनी को खुद को ठगा महसूस किया था. सनी का कहना था कि शाहरुख खान के सामने उन्हें जानबूझकर छोटा रोल दिया गया और उनकी छवि को खराब किया गया.

गदर 2 कलेक्शन

बता दें, फिल्म ने अपने तीन हफ्ते पूरे करने से पहले ही 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सनी के फैंस तो फैंस बॉलीवुड सेलेब्स ने भी गदर 2 को देख बहुत इन्जॉय किया. अब फिल्म अपने रिलीज के 20वें दिन में चल रही है.

ये भी पढे़ं : BOX OFFICE : 8 महीनों में मालामाल हुआ बॉलीवुड, 'पठान' और 'गदर 2' समेत इन फिल्मों ने खत्म किया बॉक्स ऑफिस का सूखा

हैदराबाद : साल 2023 तो वाकई में बॉलीवुड के लिए बहुत ही ज्यादा लकी साबित हो रहा है. बीते 3 साल से गर्त में पड़े बॉलीवुड की मौजूदा साल में किस्मत ही पलट गई है. बॉलीवुड साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मालामाल हो रहा है. इस साल जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात हुई वो यह है बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान और तारा सिंह सनी देओल का 16 साल पुराना कोल्ड वार खत्म हो चुका है. यह सब करिश्मा हुआ है सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर 2 की वजह से. जी हां, हाल ही में शाहरुख खान ने अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर AskSRK सेशन के तहत अपने फैंस से बात की थी. शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म जवान से चर्चा में हैं और बार-बार सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस से बात कर रहे हैं.

शाहरुख खान ने देखी गदर 2

यहां एक फैन ने पूछ लिया था कि क्या आपने गदर 2 देखी? तो इस पर शाहरुख खान ने अपने इस चालाक फैन को जवाब देते हुए लिखा था, ये मुझे पसंद आई. इसके बाद कंफर्म हो गया कि शाहरुख खान और सनी देओल के बीच मनमुटाव का अंत हो चुका है. वहीं, अब इस बार पक्की मुहर तब लगी जब फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बीच सनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया गदर 2 देखने से पहले शाहरुख खान ने उन्हें कॉल किया था.

क्या हुई थी शाहरुख-सनी की बात

एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया है कि शाहरुख खान ने फिल्म गदर 2 देखने से पहले उन्हें कॉल किया था और फिल्म की सक्सेस पर उन्हें खूब बधाईयां भी दी थीं. सनी ने बताया, 'शाहरुख ने मुझसे कॉल कर कहा कि वह बहुत खुश हैं और कहा तुम इसके हकदार हो, गौरी ने भी मुझसे बात की थी. बता दें, फिल्म डर (1993) के बाद से सनी और शाहरुख खान में मनमुटाव शुरु हो गये थे. इस फिल्म में सनी को खुद को ठगा महसूस किया था. सनी का कहना था कि शाहरुख खान के सामने उन्हें जानबूझकर छोटा रोल दिया गया और उनकी छवि को खराब किया गया.

गदर 2 कलेक्शन

बता दें, फिल्म ने अपने तीन हफ्ते पूरे करने से पहले ही 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सनी के फैंस तो फैंस बॉलीवुड सेलेब्स ने भी गदर 2 को देख बहुत इन्जॉय किया. अब फिल्म अपने रिलीज के 20वें दिन में चल रही है.

ये भी पढे़ं : BOX OFFICE : 8 महीनों में मालामाल हुआ बॉलीवुड, 'पठान' और 'गदर 2' समेत इन फिल्मों ने खत्म किया बॉक्स ऑफिस का सूखा
Last Updated : Aug 30, 2023, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.