ETV Bharat / entertainment

सनी देओल से मिले 'जवान' के विलेन विजय सेतुपति, तस्वीर देख बोले फैंस- अब मचेगा असली गदर - गांधी टॉक्स गोवा

Sunny Deol and Vijay Sethupathi : सनी देओल और शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर विजय सेतुपति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है, जिसे देखने के बाद फैंस का एक कहना है कि अब गदर मचने वाला है.

Sunny Deol and Vijay Sethupathi
सनी देओल विजय सेतुपति
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 3:59 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्मों में एक्टर से सीधा विलेन के रोल में उतरे विजय सेतुपति और बॉलीवुड के तारा सिंह उर्फ सनी देओल को एक ही फ्रेम में कैद किया गया है. यह तस्वीर कहां की है अब यह सवाल दर्शकों के मन में उठ रहा है. साथ ही उनका सवाल यह भी है कि क्या सनी और विजय किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं. कई फैंस तो यह भी कह रहे हैं कि जवान के विलेन विजय और सनी को लेकर फिल्म बनाई जाए तो वह बॉक्स ऑफिस हिला डालेगी. आखिर क्या है इस तस्वीर की सच्चाई? क्या वाकई में सनी देओल और विजय सेतुपति फिल्म में साथ आ रहे हैं? आइए बताते हैं इस तस्वीर की हकीकत.

पहले इस तस्वीर की बात कर लेते हैं, जिसमें सनी देओल और विजय ही फ्रेम में कदै हैं. सनी ने बेज कलर पैंट पर सेम कलर ब्लेजर के नीचे ऑलिव कलर टी-शर्ट डाली हुई है. वहीं विजय ने ब्लैक पैंट पर कॉक कलर शर्ट पहनी है और चश्मा लगाया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कहां की है यह तस्वीर ?

बता दें, हाल ही में गोवा की राजधानी पणजी में 54वां भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हुआ, जहां विजय सेतुपति अपनी फिल्म गांधी टॉक्स के लिए आए थे. यहां फिल्म का प्रोमो रिलीज हुआ था. गांधी टॉल्क्स इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी साइलेंट फिल्म है, जो गोवा फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन हुई. यहां, सनी देओल भी पहुंचे थे और फिर विजय ने सनी के साथ अपनी एक तस्वीर निकलवाई.

गांधी टॉक्स के बारे में

गोवा फिल्म फेस्टिवल में विजय सेतुपति ने अपनी अपकमिंग फिल्म गांधी टॉक्स का प्रोमो जारी किया. गांधी टॉक्स एक साइलेंट ड्रामा फिल्म है, जिसमें साउथ स्टार अरविंद स्वामी, अदिती राव हैदरी अहम रोल में हैं. इस फिल्म में संगीत के सरताज एआर रहमान का म्यूजिक है. फिल्म का निर्देशन किशोर बेलेकर ने किया है. फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि गांधी टॉक्स उनका पैशन प्रोजेक्ट है, जिस पर वह 20 साल से विचार कर रहे थे.

ये भी पढे़ं : IFFI: भारतीय सिनेमा में शानदार योगदान के लिए माधुरी दीक्षित को मिला विशेष सम्मान, अनुराग ठाकुर ने साझा की जानकारी

हैदराबाद : साउथ फिल्मों में एक्टर से सीधा विलेन के रोल में उतरे विजय सेतुपति और बॉलीवुड के तारा सिंह उर्फ सनी देओल को एक ही फ्रेम में कैद किया गया है. यह तस्वीर कहां की है अब यह सवाल दर्शकों के मन में उठ रहा है. साथ ही उनका सवाल यह भी है कि क्या सनी और विजय किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं. कई फैंस तो यह भी कह रहे हैं कि जवान के विलेन विजय और सनी को लेकर फिल्म बनाई जाए तो वह बॉक्स ऑफिस हिला डालेगी. आखिर क्या है इस तस्वीर की सच्चाई? क्या वाकई में सनी देओल और विजय सेतुपति फिल्म में साथ आ रहे हैं? आइए बताते हैं इस तस्वीर की हकीकत.

पहले इस तस्वीर की बात कर लेते हैं, जिसमें सनी देओल और विजय ही फ्रेम में कदै हैं. सनी ने बेज कलर पैंट पर सेम कलर ब्लेजर के नीचे ऑलिव कलर टी-शर्ट डाली हुई है. वहीं विजय ने ब्लैक पैंट पर कॉक कलर शर्ट पहनी है और चश्मा लगाया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कहां की है यह तस्वीर ?

बता दें, हाल ही में गोवा की राजधानी पणजी में 54वां भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हुआ, जहां विजय सेतुपति अपनी फिल्म गांधी टॉक्स के लिए आए थे. यहां फिल्म का प्रोमो रिलीज हुआ था. गांधी टॉल्क्स इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी साइलेंट फिल्म है, जो गोवा फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन हुई. यहां, सनी देओल भी पहुंचे थे और फिर विजय ने सनी के साथ अपनी एक तस्वीर निकलवाई.

गांधी टॉक्स के बारे में

गोवा फिल्म फेस्टिवल में विजय सेतुपति ने अपनी अपकमिंग फिल्म गांधी टॉक्स का प्रोमो जारी किया. गांधी टॉक्स एक साइलेंट ड्रामा फिल्म है, जिसमें साउथ स्टार अरविंद स्वामी, अदिती राव हैदरी अहम रोल में हैं. इस फिल्म में संगीत के सरताज एआर रहमान का म्यूजिक है. फिल्म का निर्देशन किशोर बेलेकर ने किया है. फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि गांधी टॉक्स उनका पैशन प्रोजेक्ट है, जिस पर वह 20 साल से विचार कर रहे थे.

ये भी पढे़ं : IFFI: भारतीय सिनेमा में शानदार योगदान के लिए माधुरी दीक्षित को मिला विशेष सम्मान, अनुराग ठाकुर ने साझा की जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.