हैदराबाद : बॉलीवुड में लंबे से राज कर रही देओल फैमिली एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में खबर आई थी कि धर्मेंद अपने पोते और सनी देओल बेटे करण देओल की बारात निकालने की तैयार कर रहे हैं. इधर, करण देओल भी बार-बार अपनी होने वाली दुल्हनिया दृशा के साथ मुंबई की सड़कों पर नजर आ रहे हैं. अब देओल परिवार में बर्थडे का जश्न है. दरअसल, आज सनी देओल के बेटे राजवीर देओल का जन्मदिन दी है. इस खास मौके पर राजवीर को उनके पिता सनी, चाचा बॉबी और भाई करण ने जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें, सनी देओल छोटे बेटे राजवीर को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं.
पापा सनी देओल का पोस्ट
सनी देओल ने बेटे को जन्मदिन विश करते हुए लिखा है, जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे, आपको ढेर सारा प्यार'. अपने पोस्ट में सनी देओल ने बेटे राजवीर संग एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह बेटे पर खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
चाचा बॉबी ने लुटाया प्यार
वहीं, राजवीर के स्टार चाचा बॉबी देओल ने भतीजे को जन्मदिन विश कर प्यारी तस्वीर शेयर की है. बॉबी ने लिखा है, हे मेरे राजवीर, आपको ढेर सारा प्यार, आपकी जिंदगी में सबकुछ अच्छा हो, जन्मदिन मुबारक'. बॉबी ने भतीजे के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बड़े भाई करण ने दिया आशीर्वाद
वही, राजवीर के बड़े भाई करण देओल ने छोटे भाई को बर्थडे विश कर लिखा है, जन्मदिन मुबारक राजवीर, तुमने मुझे हर दिन प्रेरित किया, जिंदगी और चुनौतियों के प्रति तुम्हारा नजरिया काफी अच्छा है, ढेर सारा प्यार मेरे भाई'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : Karan Deol Engagement : सनी देओल के बेटे करण ने गुपचुप रचाई सगाई, जानें अब कब होगी शादी