हैदराबाद : इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सबसे ज्यादा हल्ला सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 का है. फिल्म गदर 2 ने मेकर्स को 10 दिनों में मालामाल कर दिया है. फिल्म बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में कमाई का आंकड़ा 400 करोड़ के करीब पहुंच चुकाहै. गदर 2 अब 21 अगस्त को अपने 11वें दिन और दूसरे मंडे में जा चुकी है. इधर, बॉक्स ऑफिस पर मालामाल हो रहे गदर 2 की स्टारकास्ट और मेकर्स का जश्न जारी है और अब फिल्म के 400 करोड़ के करीब पहुंचने पर एक बार फिर मेकर्स ने शानदार सेलिब्रेशन किया है. 'सकीना' अमीषा पटेल ने जश्न का वीडियो शेयर किया है.
सामने आए गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस के वीडियो में सनी देओल को तारा सिंह के गेट अप में देखा जा रहा है. सनी ने ब्लू डेनिम पर व्हाइट शर्ट और उस पर ग्रे ब्लेजर डाला हुआ है और वहीं, अमीषा पटेल लाल रंग की ड्रेस में बोल्ड अवतार लिए हुए हैं. वहीं, सेलिब्रेशन की स्टेज पर सनी और अमीषा के अलावा फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा और सनी के छोटे बेटे राजवीर भी नजर आ रहे हैं.
गदर की दूसरे वीकेंड की कमाई
बता दें, गदर 2 ने दूसरे वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को 31 करोड़ और दूसरे रविवार को 41 करोड़ का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. फिल्म गदर 2 का 10 दिनों का कुल कलेक्शन 377 करोड़ रुपये हो चुका है. अब देखना होगा कि क्या गदर 2 शाहरुख खान की फिल्म पठान का लाइफलाइम कलेक्शन 524 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.