ETV Bharat / entertainment

'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दूध बेच रहे 'गुत्थी' फेम सुनील ग्रोवर, यूजर्स बोले- कोई काम छोटा नहीं होता

'गुत्थी' फेम एक्टर सुनील ग्रोवर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह बाइक पर गली-गली दूध बेचते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर अब सुनील के फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Sunil Grover
सुनील ग्रोवर
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:15 AM IST

हैदराबाद : टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में 'गुत्थी', 'रिंकू देवी' और 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' जैसे माइलस्टोन हास्य किरदार कर चुके एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपने फैंस चौंका दिया है. दरअसल, एक्टर ने अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में उन्हें घर-घर दूध बेचते देखा जा रहा है. इस तस्वीर पर सुनील के फैंस अब रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस एक्टर के इस हौंसले की तारीफ भी कर रहे हैं.

दरअसल, सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह बाइक पर दूध बेचते नजर आ रहे हैं. कड़ी ठंड में जैकेट और सिर पर वुलन कैप और बाइक पर बैठे सुनील ग्रोवर दूध बेच रहे हैं. बाइक के दोनों ओर दूध के कंटेनर भी टंगे हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सुनील ने लिखा है, 'दूध मचाले'. अब एक्टर के फैंस इस तस्वीर पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

यहां पढे़ं फैंस के मजेदार कमेंट्स

सुनील ग्रोवर के इस देसी पोस्ट पर फैंस उनकी तारीफ तो कर ही रहे हैं और साथ ही मजेदार कमेंट्स भी. एक फैन ने लिखा है, 'आधा लीटर पैक करो भईया'. दूसरा फैन लिखता, 'सर कोई काम छोटा नहीं होता, आप बेचो हम भी खरीदेंगे'.

वहीं, एक और फैन लिखता है, 'भाई धूम मचा ली, तो बाइक दे दो आगे भी दूध सप्लाई करना है'. दूसरे ने कपिल शर्मा शो के स्टाइल में लिखा, 'DGDW डॉक्टर गुलाटी दूध वाले'.

सुनील ग्रोवर का वर्कफ्रंट

बता दें, सुनील ग्रोवर अभिनय की दुनिया में 90 के दशक से एक्टिव हैं. उन्हें साल 1998 में अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में देखा गया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करते आए हैं.

पिछली बार उन्हें फिल्म 'गुडबाय' (2022) में देखा गया था. फिल्म में वह अमिताभ बच्चन और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग देखे गये थे. वहीं, विवादों के चलते पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' वो कब का छोड़ चुके हैं. लेकिन दर्शक उनके हास्य किरदार गुत्थी, रिंकू देवी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी को आज भी मिस करते हैं.

ये भी पढे़ं : 'द कपिल शर्मा शो' में खान सर के मुंह से गरीब छात्रों पर निकला एक-एक शब्द सुन कांप उठेगी रूह

हैदराबाद : टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में 'गुत्थी', 'रिंकू देवी' और 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' जैसे माइलस्टोन हास्य किरदार कर चुके एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपने फैंस चौंका दिया है. दरअसल, एक्टर ने अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में उन्हें घर-घर दूध बेचते देखा जा रहा है. इस तस्वीर पर सुनील के फैंस अब रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस एक्टर के इस हौंसले की तारीफ भी कर रहे हैं.

दरअसल, सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह बाइक पर दूध बेचते नजर आ रहे हैं. कड़ी ठंड में जैकेट और सिर पर वुलन कैप और बाइक पर बैठे सुनील ग्रोवर दूध बेच रहे हैं. बाइक के दोनों ओर दूध के कंटेनर भी टंगे हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सुनील ने लिखा है, 'दूध मचाले'. अब एक्टर के फैंस इस तस्वीर पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

यहां पढे़ं फैंस के मजेदार कमेंट्स

सुनील ग्रोवर के इस देसी पोस्ट पर फैंस उनकी तारीफ तो कर ही रहे हैं और साथ ही मजेदार कमेंट्स भी. एक फैन ने लिखा है, 'आधा लीटर पैक करो भईया'. दूसरा फैन लिखता, 'सर कोई काम छोटा नहीं होता, आप बेचो हम भी खरीदेंगे'.

वहीं, एक और फैन लिखता है, 'भाई धूम मचा ली, तो बाइक दे दो आगे भी दूध सप्लाई करना है'. दूसरे ने कपिल शर्मा शो के स्टाइल में लिखा, 'DGDW डॉक्टर गुलाटी दूध वाले'.

सुनील ग्रोवर का वर्कफ्रंट

बता दें, सुनील ग्रोवर अभिनय की दुनिया में 90 के दशक से एक्टिव हैं. उन्हें साल 1998 में अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में देखा गया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करते आए हैं.

पिछली बार उन्हें फिल्म 'गुडबाय' (2022) में देखा गया था. फिल्म में वह अमिताभ बच्चन और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग देखे गये थे. वहीं, विवादों के चलते पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' वो कब का छोड़ चुके हैं. लेकिन दर्शक उनके हास्य किरदार गुत्थी, रिंकू देवी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी को आज भी मिस करते हैं.

ये भी पढे़ं : 'द कपिल शर्मा शो' में खान सर के मुंह से गरीब छात्रों पर निकला एक-एक शब्द सुन कांप उठेगी रूह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.