ETV Bharat / entertainment

Athiya KL Rahul marriage: अथिया शेट्टी-क्रिकेटर केएल राहुल की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा हिंट, बोले- जल्द होगी - Athiya KL Rahul marriage

सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की पुष्टि करते हुए बड़ा हिंट दिया है. लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे कपल की शादी जल्द होने की उम्मीद है.

Etv Bharat
Athiya KL Rahul marriage
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 4:19 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी लाडली और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और बॉयफ्रेंड की शादी को लेकर बात की. कई दिनों से तेजी से चल रही आथिया और केएल राहुल की शादी की अटकलों को अन्ना ने विराम देते हुए आखिरकार लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हुए बड़ी हिंट दी. इस दौरान उन्होंने शादी की खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों वास्तव में जल्द ही शादी की बंधन में बंधेंगे.

Athiya KL Rahul marriage
सुनील शेट्टी बेटी आथिया शेट्टी के साथ

बता दें कि सुनील अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'धारावी बैंक की प्रमोशन में जुटे हैं. एक्टर इसी सीरीज के एक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए, जहां लोगों ने उनसे आथिया और केएल राहुल की शादी के विषय में बात की तो उन्होंने लोगों की जिज्ञासा को शांत करने वाला जवाब दिया. हेरा फेरी एक्सुटर ने जवाब दिया, 'जल्दी होगी'. अथिया और केएल राहुल लंबे समय से रिश्ते में हैं और दोनों सबके सामने अपने रिश्ते का खुलासा भी कर चुके हैं.

Suniel Shetty on athiya marriage
सुनील शेट्टी

अथिया और केएल ने मीडिया के सामने उस वक्त कई पोज दिए थे, जब वह साल 2021 में भाई अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर में शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर भी ये कपल अक्सर एक से बढ़कर एक लवली पोस्ट शेयर करता रहता है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सुनील ने अथिया और राहुल की शादी के बारे में बात की है. इससे पहले भी जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चे फैसला करेंगे हो पाएगा.'

यह भी पढ़ें- शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया अवॉर्ड, बोलीं- जिंदगी में आने के लिए थैंक्यू

मुंबई: बॉलीवुड के एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी लाडली और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और बॉयफ्रेंड की शादी को लेकर बात की. कई दिनों से तेजी से चल रही आथिया और केएल राहुल की शादी की अटकलों को अन्ना ने विराम देते हुए आखिरकार लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हुए बड़ी हिंट दी. इस दौरान उन्होंने शादी की खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों वास्तव में जल्द ही शादी की बंधन में बंधेंगे.

Athiya KL Rahul marriage
सुनील शेट्टी बेटी आथिया शेट्टी के साथ

बता दें कि सुनील अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'धारावी बैंक की प्रमोशन में जुटे हैं. एक्टर इसी सीरीज के एक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए, जहां लोगों ने उनसे आथिया और केएल राहुल की शादी के विषय में बात की तो उन्होंने लोगों की जिज्ञासा को शांत करने वाला जवाब दिया. हेरा फेरी एक्सुटर ने जवाब दिया, 'जल्दी होगी'. अथिया और केएल राहुल लंबे समय से रिश्ते में हैं और दोनों सबके सामने अपने रिश्ते का खुलासा भी कर चुके हैं.

Suniel Shetty on athiya marriage
सुनील शेट्टी

अथिया और केएल ने मीडिया के सामने उस वक्त कई पोज दिए थे, जब वह साल 2021 में भाई अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर में शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर भी ये कपल अक्सर एक से बढ़कर एक लवली पोस्ट शेयर करता रहता है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सुनील ने अथिया और राहुल की शादी के बारे में बात की है. इससे पहले भी जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चे फैसला करेंगे हो पाएगा.'

यह भी पढ़ें- शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया अवॉर्ड, बोलीं- जिंदगी में आने के लिए थैंक्यू

Last Updated : Nov 20, 2022, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.