ETV Bharat / entertainment

'हैप्पी बर्थडे शन', सुहाना-अनन्या ने बेस्टी शनाया कपूर को विश किया बर्थडे, पेरेंट्स ने भी लुटाया प्यार

Shanaya Kapoor Birthday : एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर आज 2 नवंबर को अपना 24वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें सुहाना खान और अनन्या पांडे समेत उनके पेरेंट्स ने भी बर्थडे विश किया है.

shanaya kapoor birthday
शनाया कपूर बर्थडे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 3:46 PM IST

हैदराबाद : स्टारकिड शनाया कपूर आज अपना 24वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर शनाया को विशेज का तांता लगा हुआ है. शनाया को उनकी स्टार पिता संजय कपूर और मां महीप कपूर ने ढेर सारे आशीर्वाद के साथ जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर शनाया की बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इधर, शनाया की स्टार बेस्टी सुहाना खान और अनन्या पांडे ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. सुहाना और अनन्या दोनों ने ही अपने बेस्टी शनाय संग अपनी खूबसूरत और यादगार तस्वीरें शेयर की हैं.

shanaya kapoor birthday
सुहाना और शनाया
shanaya kapoor birthday
शनाया, सुहाना और अनन्या
shanaya kapoor birthday
सुहाना खान और शनाया कपूर

सुहाना खान का बेस्टी पर प्यार

सुहाना खान ने शनाया संग ग्लैमरस तस्वीर शेयर कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे शान. इस तस्वीर में सुहाना और शनाया की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं. वहीं, दूसरी ओर अनन्या पांडे ने बेस्टी शनाया संग अपनी बचपन की क्यूट फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. वहीं, खबर लिखे जाने तक सुहाना खान ने शनाया के साथ एक और लेटेस्ट और खूबसूरत तस्वीर शेयर कर बेस्टी पर प्यार लुटाया है.

पेरेंट्स ने भी लुटाया प्यार

इधर, सोशल मीडिया पर शनाया को उनके फैंस और फ्रेंड्स जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं. एक्टर संजय कपूर ने भी बेटी संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर अपनी लाडली को जन्मदिन पर खूब आशीर्वाद दिया है. शनाया की ग्लैमरस मम्मी महीप ने शनाया के बचपन की क्यूट फोटो-वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. बता दें, संजय कपूर ने बेटी संग एक पार्टी से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें बाप-बेटी की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

शनाया कपूर साउथ फिल्म वृषभ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में वह साउथ स्टार मोहनलाल संग दिखेंगी. यह फिल्म साल 2024 में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : Vrushabha Shoot : 'वृषभ' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल संग नजर आईं शनाया कपूर

हैदराबाद : स्टारकिड शनाया कपूर आज अपना 24वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर शनाया को विशेज का तांता लगा हुआ है. शनाया को उनकी स्टार पिता संजय कपूर और मां महीप कपूर ने ढेर सारे आशीर्वाद के साथ जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर शनाया की बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इधर, शनाया की स्टार बेस्टी सुहाना खान और अनन्या पांडे ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. सुहाना और अनन्या दोनों ने ही अपने बेस्टी शनाय संग अपनी खूबसूरत और यादगार तस्वीरें शेयर की हैं.

shanaya kapoor birthday
सुहाना और शनाया
shanaya kapoor birthday
शनाया, सुहाना और अनन्या
shanaya kapoor birthday
सुहाना खान और शनाया कपूर

सुहाना खान का बेस्टी पर प्यार

सुहाना खान ने शनाया संग ग्लैमरस तस्वीर शेयर कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे शान. इस तस्वीर में सुहाना और शनाया की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं. वहीं, दूसरी ओर अनन्या पांडे ने बेस्टी शनाया संग अपनी बचपन की क्यूट फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. वहीं, खबर लिखे जाने तक सुहाना खान ने शनाया के साथ एक और लेटेस्ट और खूबसूरत तस्वीर शेयर कर बेस्टी पर प्यार लुटाया है.

पेरेंट्स ने भी लुटाया प्यार

इधर, सोशल मीडिया पर शनाया को उनके फैंस और फ्रेंड्स जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं. एक्टर संजय कपूर ने भी बेटी संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर अपनी लाडली को जन्मदिन पर खूब आशीर्वाद दिया है. शनाया की ग्लैमरस मम्मी महीप ने शनाया के बचपन की क्यूट फोटो-वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. बता दें, संजय कपूर ने बेटी संग एक पार्टी से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें बाप-बेटी की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

शनाया कपूर साउथ फिल्म वृषभ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में वह साउथ स्टार मोहनलाल संग दिखेंगी. यह फिल्म साल 2024 में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : Vrushabha Shoot : 'वृषभ' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल संग नजर आईं शनाया कपूर
Last Updated : Nov 2, 2023, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.