मुंबई: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और इंफ सोसाइटी फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति की साल 2023 में रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने यह फिल्म देखी है और उन्हें वह काफी पसंद आई. सुधा मूर्ति ने आगे बताया कि आलिया भट्ट भी उन्हें काफी पसंद हैं.
बता दें कि हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में ऑथर और इंफोसिस की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने बताया कि उन्हें हिंदी फिल्में काफी पसंद हैं और वह देखती हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' देखी है, जो कि उन्हें काफी पसंद भी आई. उन्होंने कहा 'हिंदी में मैंने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को देखा…और मुझे आलिया भट्ट पसंद हैं.
सुधा मूर्ति ने आगे कहा कि 'मुझे हिंदी फिल्में पसंद हैं और मैं अब अंग्रेजी फिल्में कम देखती हूं. इसके साथ ही उन्होंने हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज 'द क्राउन' के बारे में भी बात की. मुझे यह सीरीज पसंद आई. इस बीच बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक पंजाबी लड़का रॉकी और एक बंगाली पत्रकार रानी की लव स्टोरी है. फिल्म में शबाना आजमी, जया बच्चन, जैसे फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर्स की टोली है. यह फिल्म पिछले साल 28 जुलाई को रिलीज हुई थी.