ETV Bharat / entertainment

RRR in Japan : RRR ने अब जापान में रचा इतिहास, बनी भारत की पहली ऐसी फिल्म, राजामौली बोले- थैंक्यू जापानी फैंस - एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर

RRR in Japan : वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करने वाली फिल्म आरआरआर (RRR) ने जापान के सिनेमाघरों में अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ आरआरआर ने जापान में ऐसा इतिहास रच दिया है, जिस पर राजामौली ने जापानी फैंस को दिल से धन्यवाद कहा है.

RRR in Japan
राजामौली
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 12:23 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR का जलवा रिलीज के 10 महीने बाद भी कायम है. फिल्म बीते साल 25 मार्च 2022 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. पूरी दुनिया में जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म की तूती बोल रही है. हाल ही में फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड 2023 अपने नाम किया है. अब फिल्म 'आरआरआर' को लेकर नई अपडेट सामने आई है. गौरतलब है कि फिल्म RRR जापान में भी बीते साल रिलीज हुई थी और वहां इसने अपनी रिलीज के 100 दिन पूरे कर लिए हैं. 100 दिन बाद भी जापान में RRR का जलवा जारी है. इस बात की जानकारी फिल्म के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने दी है. साथ ही उन्होंने जापान के दर्शकों का शुक्रियादा भी किया है.

राजामौली ने किया जापानी फैंस का शुक्रियादा

राजामौली ने फिल्म आरआरआर के जापान में 100 दिन पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में राजामौली ने लिखा है, उन दिनों में, फिल्म 100 दिनों और 175 दिनों आदि चलती है, एक बड़ी बात है, समय के बाद बिजनेस का ढांचा बदला है, चली गईं वो प्यारी यादें, लेकिन जापानी दर्शकों ने हमें खुशी से भरी राहत दी है, जापान को मेरा प्यार, Arigato Gozaimasu (जापान में थैंक्यू) यानि थैंक्यू.

RRR ने रचा ये इतिहास

बता दें, RRR इंडियन सिनेमा में पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने जापानी थिएटर्स में 100 दिन पूरे किए हैं. RRR ने इन 100 दिनों में जापानी बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म अभी भी अपना जलवा दिखा रही है.

ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट हुई फिल्म

बता दें, फिल्म आरआरआर को आगामी 95वें ऑस्कर्स अवार्ड में नॉमिनेट किया गया है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है. अब पूरे देश की नजर आरआरआर के ऑस्कर्स जीतने पर है और दुआ हो रही है कि फिल्म ऑस्कर्स अवार्ड घर लेकर आए. इससे पहले सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 अपने नाम किया था. इसके बाद फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड से नवाजा गया था.

ये भी पढे़ं : Jr NTR Cousin Cardiac Attack : RRR फेम एक्टर Jr NTR के कजिन को आया हार्ट अटैक, जानें अब कैसी है तबीयत

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR का जलवा रिलीज के 10 महीने बाद भी कायम है. फिल्म बीते साल 25 मार्च 2022 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. पूरी दुनिया में जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म की तूती बोल रही है. हाल ही में फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड 2023 अपने नाम किया है. अब फिल्म 'आरआरआर' को लेकर नई अपडेट सामने आई है. गौरतलब है कि फिल्म RRR जापान में भी बीते साल रिलीज हुई थी और वहां इसने अपनी रिलीज के 100 दिन पूरे कर लिए हैं. 100 दिन बाद भी जापान में RRR का जलवा जारी है. इस बात की जानकारी फिल्म के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने दी है. साथ ही उन्होंने जापान के दर्शकों का शुक्रियादा भी किया है.

राजामौली ने किया जापानी फैंस का शुक्रियादा

राजामौली ने फिल्म आरआरआर के जापान में 100 दिन पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में राजामौली ने लिखा है, उन दिनों में, फिल्म 100 दिनों और 175 दिनों आदि चलती है, एक बड़ी बात है, समय के बाद बिजनेस का ढांचा बदला है, चली गईं वो प्यारी यादें, लेकिन जापानी दर्शकों ने हमें खुशी से भरी राहत दी है, जापान को मेरा प्यार, Arigato Gozaimasu (जापान में थैंक्यू) यानि थैंक्यू.

RRR ने रचा ये इतिहास

बता दें, RRR इंडियन सिनेमा में पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने जापानी थिएटर्स में 100 दिन पूरे किए हैं. RRR ने इन 100 दिनों में जापानी बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म अभी भी अपना जलवा दिखा रही है.

ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट हुई फिल्म

बता दें, फिल्म आरआरआर को आगामी 95वें ऑस्कर्स अवार्ड में नॉमिनेट किया गया है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है. अब पूरे देश की नजर आरआरआर के ऑस्कर्स जीतने पर है और दुआ हो रही है कि फिल्म ऑस्कर्स अवार्ड घर लेकर आए. इससे पहले सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 अपने नाम किया था. इसके बाद फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड से नवाजा गया था.

ये भी पढे़ं : Jr NTR Cousin Cardiac Attack : RRR फेम एक्टर Jr NTR के कजिन को आया हार्ट अटैक, जानें अब कैसी है तबीयत

Last Updated : Jan 28, 2023, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.