ETV Bharat / entertainment

SS राजामौली ने निभाया अपना वादा, 'RRR' की सक्सेस पार्टी में किया डांस, देखें - एस एस राजामौली आरआरआर सक्सेस पार्टी

आरआरआर के डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने एक्टर जूनियर एनटीआर से वादा किया था कि वह उनके साथ डांस करेंगे.

Rajamouli
राजामौली
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:31 PM IST

हैदराबाद : सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के निर्देशक एस.एस. राजामौली हैदराबाद में एक निजी कार्यक्रम में तेलुगु निर्देशक अनिल रविपुडी के साथ डांस करते देखे गए. 'आरआरआर' के निर्माताओं ने सोमवार को एक सक्सेस पार्टी रखी थी, जिसमें राजामौली, एनटीआर, राम चरण, दिल राजू, अनिल रविपुडी, अन्य प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियां और तकनीशियन शामिल हुए थे.

गाला इवेंट में टॉलीवुड के हिटमेकर को डांस करते देखा गया. राजामौली ने एनटीआर से एक प्रमोशनल इंटरव्यू में डांस करने का वादा किया गया था. राजामौली और अनिल रविपुडी ने सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' पर डांस किया.

जूनियर एनटीआर ने अनिल रविपुडी के साथ अपने साक्षात्कार के दौरान राजामौली से एक वादा किया था कि वह फिल्म की सक्सेस पार्टी में 'नाटू नाटू' पर डांस करेंगे.

एनटीआर ने बताया था कि शूटिंग के दौरान राजामौली ने हमसे 50 से अधिक बार यह स्टेप कराया था. काश हम फिल्म की सफलता के बाद उन्हें कोरियोग्राफ करते और जब वह नाचते रहते हैं तो शो का आनंद लेते.

राजामौली ने सोमवार को हुई पार्टी में जमकर डांस किया. निर्माता दिल राजू और शिरीष द्वारा आयोजित इस सक्सेस पार्टी में राम चरण की पत्नी उपासना और जूनियर एनटीआर की पत्नी प्रणति के साथ कई अन्य लोग उपस्थित थे.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : 'KGF Chapter 2' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी

हैदराबाद : सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के निर्देशक एस.एस. राजामौली हैदराबाद में एक निजी कार्यक्रम में तेलुगु निर्देशक अनिल रविपुडी के साथ डांस करते देखे गए. 'आरआरआर' के निर्माताओं ने सोमवार को एक सक्सेस पार्टी रखी थी, जिसमें राजामौली, एनटीआर, राम चरण, दिल राजू, अनिल रविपुडी, अन्य प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियां और तकनीशियन शामिल हुए थे.

गाला इवेंट में टॉलीवुड के हिटमेकर को डांस करते देखा गया. राजामौली ने एनटीआर से एक प्रमोशनल इंटरव्यू में डांस करने का वादा किया गया था. राजामौली और अनिल रविपुडी ने सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' पर डांस किया.

जूनियर एनटीआर ने अनिल रविपुडी के साथ अपने साक्षात्कार के दौरान राजामौली से एक वादा किया था कि वह फिल्म की सक्सेस पार्टी में 'नाटू नाटू' पर डांस करेंगे.

एनटीआर ने बताया था कि शूटिंग के दौरान राजामौली ने हमसे 50 से अधिक बार यह स्टेप कराया था. काश हम फिल्म की सफलता के बाद उन्हें कोरियोग्राफ करते और जब वह नाचते रहते हैं तो शो का आनंद लेते.

राजामौली ने सोमवार को हुई पार्टी में जमकर डांस किया. निर्माता दिल राजू और शिरीष द्वारा आयोजित इस सक्सेस पार्टी में राम चरण की पत्नी उपासना और जूनियर एनटीआर की पत्नी प्रणति के साथ कई अन्य लोग उपस्थित थे.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : 'KGF Chapter 2' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.