ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की 'जवान' ASTRA अवार्ड्स 2024 में नॉमिनेट, 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' से होगा मुकाबला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 3:34 PM IST

Jawan nominated for ASTRA Awards 2024 : शाहरुख खान की फिल्म जवान ASTRA अवार्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेट हुई है. यहां जवान की टक्टर हॉलीवुड की दो सुपरहिट फिल्में बार्बी और ओपेनहाइमर होगी.

Jawan
शाहरुख खान

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए मौजूदा साल 2023 अभी तक सुपरहिट साबित हुआ है. इस साल किंग खान ने अपनी पहली दो एक्शन फिल्में पठान और जवान से 1000-1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. अब शाहरुख खान साल के अंत में अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' से भी बॉक्स ऑफिस इसी करिश्मे की उम्मीद कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान और उनके फैंस के लिए बड़ी खबर आई है. शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को ASTRA अवार्ड्स 2024 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

  • The nominees for Best International Feature are:

    "Anatomy of a Fall” (France)
    ”Concrete Utopia” (South Korea)
    ”Fallen Leaves” (Finland)
    ”Jawan” (India)
    ”Perfect Days” (Japan)
    ”Radical” (Mexico)
    ”Society of the Snow” (Spain)
    ”The Taste of Things” (France)
    ”The Teacher’s… pic.twitter.com/WpeYQCpxH9

    — Hollywood Creative Alliance (@TheHCAAwards) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है ASTRA?

अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवार्ड्स में नॉमिनेशन की लिस्ट की हॉलीवुड क्रिएटिव एलायंस ने घोषणा की है. इस लिस्ट में हॉलीवुड से बॉलीवुड समेत दुनिया की तमाम फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों को चुना जाता है.

जवान की इन फिल्मों से टक्कर

वहीं, शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान ASTRA अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई है. इस लिस्ट में जवान के साथ-साथ बार्बी, ओपनहाइमर, किलर्स ऑफ दा फ्लॉवर मून, जॉन विक, स्पाइडर मैन-अक्रॉस द स्पाइडर वर्स और कई हिट फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं.

बेस्ट फीचर कैटेगरी में जवान के साथ-साथ फ्रांस की एनाटॉमी, साउथ कोरिया की यूटोपिया, फिनलैंड की फॉलेन लीव्स, जापान की परफेक्ट डेज, मेक्सिको की रैडिकल, स्पेन की सोसाइटी ऑफ द स्नो, जर्मनी की द टीचर्स लाउंजस और यूके की द जोन ऑफ इंटरेस्ट भी शामिल हैं.

किस फिल्म को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

वहीं, ASTRA अवार्ड्स 2024 में बार्बी को 15 और ओपेनहाइमर को 14 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. टेलर स्विफ्ट की टेलर स्विफ्ट-द इरेज टूर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

ये भी पढे़ं : Jawan Box Office Collection Day 30: 'बादशाह' की फिल्म ने रचा इतिहास, 1100 करोड़ पार करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बनी

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए मौजूदा साल 2023 अभी तक सुपरहिट साबित हुआ है. इस साल किंग खान ने अपनी पहली दो एक्शन फिल्में पठान और जवान से 1000-1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. अब शाहरुख खान साल के अंत में अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' से भी बॉक्स ऑफिस इसी करिश्मे की उम्मीद कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान और उनके फैंस के लिए बड़ी खबर आई है. शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को ASTRA अवार्ड्स 2024 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

  • The nominees for Best International Feature are:

    "Anatomy of a Fall” (France)
    ”Concrete Utopia” (South Korea)
    ”Fallen Leaves” (Finland)
    ”Jawan” (India)
    ”Perfect Days” (Japan)
    ”Radical” (Mexico)
    ”Society of the Snow” (Spain)
    ”The Taste of Things” (France)
    ”The Teacher’s… pic.twitter.com/WpeYQCpxH9

    — Hollywood Creative Alliance (@TheHCAAwards) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है ASTRA?

अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवार्ड्स में नॉमिनेशन की लिस्ट की हॉलीवुड क्रिएटिव एलायंस ने घोषणा की है. इस लिस्ट में हॉलीवुड से बॉलीवुड समेत दुनिया की तमाम फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों को चुना जाता है.

जवान की इन फिल्मों से टक्कर

वहीं, शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान ASTRA अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई है. इस लिस्ट में जवान के साथ-साथ बार्बी, ओपनहाइमर, किलर्स ऑफ दा फ्लॉवर मून, जॉन विक, स्पाइडर मैन-अक्रॉस द स्पाइडर वर्स और कई हिट फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं.

बेस्ट फीचर कैटेगरी में जवान के साथ-साथ फ्रांस की एनाटॉमी, साउथ कोरिया की यूटोपिया, फिनलैंड की फॉलेन लीव्स, जापान की परफेक्ट डेज, मेक्सिको की रैडिकल, स्पेन की सोसाइटी ऑफ द स्नो, जर्मनी की द टीचर्स लाउंजस और यूके की द जोन ऑफ इंटरेस्ट भी शामिल हैं.

किस फिल्म को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

वहीं, ASTRA अवार्ड्स 2024 में बार्बी को 15 और ओपेनहाइमर को 14 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. टेलर स्विफ्ट की टेलर स्विफ्ट-द इरेज टूर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

ये भी पढे़ं : Jawan Box Office Collection Day 30: 'बादशाह' की फिल्म ने रचा इतिहास, 1100 करोड़ पार करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बनी
Last Updated : Dec 8, 2023, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.