हैदराबाद : शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान से खूब चर्चा में हैं. जब से फिल्म जवान से शाहरुख खान का फर्स्ट लुक, टीजर और कच्चा ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज हुआ है, तब से फैंस को फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को रिलीज होने में अब बस एक महीने का समय बचा है और फैंस को इंतजार हैं फिल्म जवान के फाइनल ट्रेलर का.
मगर, इससे पहले फिल्म जवान से एक और गाना रिलीज होने जा रहा है, यह रोमांटिक गाना होगा, जिसमें शाहरुख खान और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट लेडी नयनतारा के बीच लव-केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस गाने का नाम दिल तेरे नाल जोड़ियां है और इसे आवाज के जादूगर अरिजीत सिंह ने गाया है.
दिल तेरे नाल जोड़ियां के बारे में
बताया जा रहा है कि फिल्म जवान में कुल 6 सॉन्ग देखने को मिलेंगे. इसमें से एक शाहरुख खान और नयनतारा के बीच पहला रोमांटिक गाना दिल तेरे नाल जोड़ियां आगामी 14 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. बता दें, इस गाने के शूट के दौरान सोशल मीडिया पर कई क्लिप भी वायरल हुई थीं. इस गानें को मुंबई में अलग-अलग लोकेशन में शूट किया गया है. इस गाने की वायरल क्लिप के मुताबिक गाना गेटवे ऑफ इंडिया और अरब सागर में शिप पर शूट हुआ है. इस गानें में शाहरुख और नयनतारा के बीच लव केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
कमाल की बात यह है कि इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और इसमें एक फीमेल सिंगर की भी आवाज है. फराह खान ने इस गाने को डायरेक्ट किया है. मीडिया की मानें तो यह गाना (14 अगस्त) को रिलीज होने जा रहा है.