ETV Bharat / entertainment

'Bagheera' के टीजर का एलान, इस दिन फिल्म में दिखेंगी साउथ स्टार श्रीमुरली की खास झलक - बघीरा टीजर

Bagheera Teaser Release Date: फिल्म मेकर प्रशांत नील केएफसी चैप्टर-2 में तहलका मचाने के बाद अपने नए प्रोजेक्ट बघीरा से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. मेकर ने बुधवार को फिल्म का टीजर के डेट का एलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 6:22 PM IST

हैदराबाद: साउथ स्टार श्रीमुरली की अगली फिल्म बघीरा के बारे में अपडेट आए काफी समय हो गया है. एक्टर को पहले शूटिंग के दौरान चोटें लगी थीं, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए एक्शन सीन्स से दूर रहना पड़ा था. लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट किया है. मेकर्स ने फिल्म के टीजर का एलान किया है. यह टीजर साउथ स्टार के जन्मदिन पर रिलीज होगा.

होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शन ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्रभास का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टीजर का एलान किया है. उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए लिख था, 'जंगल अपनी सांस रोक लेता है. बघीरा टीजर 17 दिसंबर को सुबह 9:45 बजे आएगा.' बता दें कि 17 दिसंबर को श्रीमुरली का 41वां जन्मदिन है. मेकर्स ने एक्टर के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी कर उन्हें और उनके फैंस को तोहफा देने वाले हैं.

बघीरा, प्रशांत नील की कहानी है जिसका निर्देशन डॉ. सूरी कर रहे हैं, जिन्होंने कई साल पहले यश के साथ लकी बनाई थी. श्रीमुराली एक टफ पुलिस वाले अवतार में दिखाई देंगे और उनकी जोड़ी सप्त सागरदाचे एलो फेम रुक्मिणी वसंत के साथ बनाई गई है. जहां अभिनेता के जन्मदिन पर टीजर से फिल्म की छोटी झलक दिखाएंगे, वहीं यह भी सुनने में आ रहा है कि टीम रिलीज की तारीख का भी खुलासा करने पर विचार कर सकती है. इससे यह भी पता चल सकता है कि फिल्म में फहद फासिल के अहम किरदार निभाने की अफवाहें सच हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: साउथ स्टार श्रीमुरली की अगली फिल्म बघीरा के बारे में अपडेट आए काफी समय हो गया है. एक्टर को पहले शूटिंग के दौरान चोटें लगी थीं, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए एक्शन सीन्स से दूर रहना पड़ा था. लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट किया है. मेकर्स ने फिल्म के टीजर का एलान किया है. यह टीजर साउथ स्टार के जन्मदिन पर रिलीज होगा.

होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शन ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्रभास का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टीजर का एलान किया है. उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए लिख था, 'जंगल अपनी सांस रोक लेता है. बघीरा टीजर 17 दिसंबर को सुबह 9:45 बजे आएगा.' बता दें कि 17 दिसंबर को श्रीमुरली का 41वां जन्मदिन है. मेकर्स ने एक्टर के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी कर उन्हें और उनके फैंस को तोहफा देने वाले हैं.

बघीरा, प्रशांत नील की कहानी है जिसका निर्देशन डॉ. सूरी कर रहे हैं, जिन्होंने कई साल पहले यश के साथ लकी बनाई थी. श्रीमुराली एक टफ पुलिस वाले अवतार में दिखाई देंगे और उनकी जोड़ी सप्त सागरदाचे एलो फेम रुक्मिणी वसंत के साथ बनाई गई है. जहां अभिनेता के जन्मदिन पर टीजर से फिल्म की छोटी झलक दिखाएंगे, वहीं यह भी सुनने में आ रहा है कि टीम रिलीज की तारीख का भी खुलासा करने पर विचार कर सकती है. इससे यह भी पता चल सकता है कि फिल्म में फहद फासिल के अहम किरदार निभाने की अफवाहें सच हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.