लॉस एंजेलिस: दक्षिण कोरिया के न्यायिक अधिकारियों ने कहा कि 'स्क्वीड गेम' के अभिनेता ओ येओंग-सु पर यौन दुराचार का आरोप लगाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि 78 वर्षीय एक्टर पर 2017 में एक महिला को अनुचित तरीके से छूने का आरोप है. वहीं, ओ ने आरोप को लेकर स्थानीय मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है. ओ चार्ट-टॉपिंग नेटफ्लिक्स थ्रिलर में अपने प्रदर्शन के बाद सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाले पहले दक्षिण कोरियाई अभिनेता हैं.
बता दें कि, समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक कथित पीड़िता ने पिछले साल दिसंबर में ओ के खिलाफ पहली बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. एजेंसी की रिपोर्ट है कि ओ के खिलाफ आरोप लगाए बिना अप्रैल में मामला बंद कर दिया गया था. अभियोजन पक्ष ने अब पीड़ित के अनुरोध पर जांच फिर से शुरू कर दी है. इसमें कहा गया है कि ओ पर बिना हिरासत में लिए आरोप लगाए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस आरोप के बाद सियोल के संस्कृति मंत्रालय ने ओ की प्रस्तुति वाले एक सरकारी विज्ञापन का प्रसारण बंद करने का फैसला किया है. 'स्क्वीड गेम', नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे लोकप्रिय थ्रिलर सीरीज है, जो बच्चों के खेल की एक घातक सीरीज में भारी नकद पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले कर्ज में डूबे लोगों की कहानी बताती है. ओ ने इसमें सबसे उम्रदराज प्रतिभागी की भूमिका निभाई है.