ETV Bharat / entertainment

Varun-Lavanya: लावण्या ने रचाई वरुण के नाम की मेहंदी, तस्वीरों में कैद हुए खूबसूरत मोमेंट्स - वरुण तेज लावण्या त्रिपाठी वेडिंग

Varun Tej-Lavanya Tripathi's Mehndi Ceremony: साउथ स्टार्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं उनके प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं.

Varun Lavanya Mehendi ceremony
वरुण-लावण्या मेहंदी सेरेमनी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:54 AM IST

मुंबई: साउथ स्टार्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के लिए आज 1 नवंबर काफी खास है, क्योंकि यह कपल इटली के टस्कनी में दोपहर करीब 2.48 बजे अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेगा. वहीं, 31 अक्टूबर को कपल ने अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी होस्ट की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कपल काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं. मेहंदी सेरेमनी के लिए दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहने थे.

Varun Tej-Lavanya Tripathi Mehndi Ceremony
वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी मेहंदी सेरेमनी
Varun Tej-Lavanya Tripathi mehndi ceremony photos
वरुण तेज -लावण्या त्रिपाठी की मेहंदी सेरेमनी फोटोज

पूरा मेगा और अल्लू परिवार वरुण और लावण्या की शादी का जश्न मनाने के लिए इटली के टस्कनी में है. कपस के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 30 अक्टूबर को बोर्गो सैन फेलिस रिजॉर्ट में एक कॉकटेल पार्टी के साथ हुई. 31 अक्टूबर को उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की गई. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने जून 2023 में सगाई कर ली थी. मेगास्टार चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण और कई साउथ सेलेब्रिटीज शादी में शामिल हुए हैं.

Varun Tej-Lavanya Tripathi Mehndi Ceremony
वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी मेहंदी सेरेमनी

मेहंदी फंक्शन की वायरल तस्वीरों में वरुण और लावण्या काफी खूबसूरत लग रहे हैं. उन्होंने मेहंदी के लिए मैचिंग पिंक आउटफिट चुने. वरुण ने पिंक शेरवानी और लावण्या ने पिंक लहंगा पहना. मल्टीकलर लहंगे और पिंक दुपट्टे में लावण्या त्रिपाठी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 2016 से रिलेशनशिप में हैं. यह जोड़ी 1 नवंबर को दोपहर 2.48 बजे शादी के बंधने में बंधने जा रही है. वहीं रात 8.30 बजे न्यूली वेड कपल रिसेप्शन देंगे. रिसेप्शन की थीम 'ग्लिट्ज़ एंड ग्लैम' है.

Varun Tej-Lavanya Tripathi Mehndi Ceremony
वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी मेहंदी सेरेमनी

यह भी पढ़ें:

मुंबई: साउथ स्टार्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के लिए आज 1 नवंबर काफी खास है, क्योंकि यह कपल इटली के टस्कनी में दोपहर करीब 2.48 बजे अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेगा. वहीं, 31 अक्टूबर को कपल ने अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी होस्ट की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कपल काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं. मेहंदी सेरेमनी के लिए दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहने थे.

Varun Tej-Lavanya Tripathi Mehndi Ceremony
वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी मेहंदी सेरेमनी
Varun Tej-Lavanya Tripathi mehndi ceremony photos
वरुण तेज -लावण्या त्रिपाठी की मेहंदी सेरेमनी फोटोज

पूरा मेगा और अल्लू परिवार वरुण और लावण्या की शादी का जश्न मनाने के लिए इटली के टस्कनी में है. कपस के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 30 अक्टूबर को बोर्गो सैन फेलिस रिजॉर्ट में एक कॉकटेल पार्टी के साथ हुई. 31 अक्टूबर को उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की गई. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने जून 2023 में सगाई कर ली थी. मेगास्टार चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण और कई साउथ सेलेब्रिटीज शादी में शामिल हुए हैं.

Varun Tej-Lavanya Tripathi Mehndi Ceremony
वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी मेहंदी सेरेमनी

मेहंदी फंक्शन की वायरल तस्वीरों में वरुण और लावण्या काफी खूबसूरत लग रहे हैं. उन्होंने मेहंदी के लिए मैचिंग पिंक आउटफिट चुने. वरुण ने पिंक शेरवानी और लावण्या ने पिंक लहंगा पहना. मल्टीकलर लहंगे और पिंक दुपट्टे में लावण्या त्रिपाठी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 2016 से रिलेशनशिप में हैं. यह जोड़ी 1 नवंबर को दोपहर 2.48 बजे शादी के बंधने में बंधने जा रही है. वहीं रात 8.30 बजे न्यूली वेड कपल रिसेप्शन देंगे. रिसेप्शन की थीम 'ग्लिट्ज़ एंड ग्लैम' है.

Varun Tej-Lavanya Tripathi Mehndi Ceremony
वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी मेहंदी सेरेमनी

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.