मुंबई: एक्ट्रेस राशि खन्ना साउथ फिल्म इंडस्ट्री में छाई रहती हैं. उनकी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग हर एक्टर को उनके साथ फिल्म की कहानी में बांध देता है. ऐसे में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि वह एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि वह लव स्टोरी आशिकी जैसी फिल्म में काम करना चाहेंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कार्तिक आर्यन के साथ काम करना चाहती हैं राशि खन्ना: एक्ट्रेस ने एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी' जैसी लव स्टोरी में काम करने की इच्छा जताई है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राशि ने कार्तिक के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उनके साथ मैं एक इंटेंस लव स्टोरी करना चाहूंगी, कॉमेडी फन जॉनर की तरह की फिल्म नहीं बल्कि आशिकी जैसी इंटेंस फिल्म की तरह मैं काम करना चाहूंगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह फिल्म बहुत अच्छी होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मुझे पसंद हैं रोमांटिक फिल्में: साउथ ब्यूटी ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर फिल्म शानदार परफॉर्मेंस करेगी क्योंकि मुझे रोमांटिक फिल्में पसंद हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने एक फिल्म की थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था इसलिए मुझे कार्तिक के साथ लव स्टोरी जैसी फिल्मों में काम करना है, शायद ऐसी ही कोई फिल्म हो. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक के पास सत्यप्रेम की कथा, आशिकी 3 और कबीर खान की अगली फिल्म के साथ अन्य फिल्में लाइन में है. वहीं, राशि खन्ना हाल ही में रिलीज वेब सीरीज फर्जी में अपने शानदार काम को लेकर छाई हुई हैं. फर्जी में एक्टर शाहिद कपूर के साथ ही विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं. (आईएएनएस) .
यह भी पढ़ें: Raashi Khanna on farzi : राशि खन्ना की बात पर बोले शाहिद, मुझे बुढ़ापे वाली Feeling आ रही है