मुंबई: साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को गोवा में चल रहे 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस खबर से उनके बेटे और साउथ एक्टर रामचरण बेहद गर्व से भरे नजर आए. एक्शन ड्रामा 'आरआरआर' एक्टर राम चरण ने अपने पिता और तेलुगू सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी को बधाई दी है. उन्होंने अपने पिता को सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट शेयर कर उन्हें प्रेरणा बताया. अपने लंबे करियर में चिरंजीवी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं.
-
Congratulations Appa on winning the 53rd @IFFIGoa ‘s Indian Film Personality of the Year!
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) November 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Truly a proud moment!
U’ll always be our inspiration ❤️@KChiruTweets pic.twitter.com/TNobhwRJL3
">Congratulations Appa on winning the 53rd @IFFIGoa ‘s Indian Film Personality of the Year!
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) November 21, 2022
Truly a proud moment!
U’ll always be our inspiration ❤️@KChiruTweets pic.twitter.com/TNobhwRJL3Congratulations Appa on winning the 53rd @IFFIGoa ‘s Indian Film Personality of the Year!
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) November 21, 2022
Truly a proud moment!
U’ll always be our inspiration ❤️@KChiruTweets pic.twitter.com/TNobhwRJL3
बता दें कि 53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) गोवा में चल रहा है. राम चरण ने ट्वीट कर लिखा, 'अप्पा को 53वां आईएफएफआई गोवा का इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने पर बधाई. चिरंजीवी को एक प्रेरणा बताते हुए, राम चरण ने कहा, 'वास्तव में एक गर्व का क्षण है और आप हमेशा हमारी प्रेरणा बने रहेंगे. चिरंजीवी ने ना सिर्फ दक्षिण भारतीय सिनेमा, बल्कि बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' बनने पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर चिरंजीवी की एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'एक एक्टर, डांसर और निर्माता के रूप में चिरंजीवी जी ने 150 से ज्यादा फिल्मों में किया. उनका चार दशकों का एक शानदार करियर रहा है. वह तेलुगु सिनेमा में बेहद लोकप्रिय हैं उन्हें यह सम्मान मिलने पर शुभकामनाएं. आगे बता दें कि 1952 में शुरू हुआ IFFI एशिया का सबसे बड़ा फिल्म समारोह है. 20 नवंबर से शुरू हुआ IFFI 28 नवंबर तक चलेगा. समारोह में इस बार 79 देशों से 280 फिल्में दिखाई जाएंगी. साथ ही हिंदी समेत अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, चिरंजीवी के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 1978 में आई तेलुगू फिल्म 'पुनाधिरल्लू' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी तेलुगू फिल्मों में काम किया. वह पिछले चार दशक से वह सिनेमा में सक्रिय हैं. चिरंजीवी को सिनेमा जगत में बेहतरीन योगदान के लिए भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण, आंध्र प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान रघुपति वेंकैया पुरस्कार, 10 फिल्मफेयर और चार नंदी पुरस्कार समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.