मुंबई: 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने बिजनेसमैन अशीष सजनानी संग आज यानि 7 जून को शादी के बंधन में बंध गईं हैं. इनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही शादी के बाद उनकी विदाई का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें कुछ रस्में अदा करने के बाद सोनाली अपनी मां से खूब लिपटकर रोईं.
दरअसल सोनाली की शादी की खूबसूरत तस्वीरों के साथ ही उनकी विदाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वे विदाई की आखिरी रस्म निभाने के बाद अपनी मां से खूब लिपटकर कर रो रही हैं. जिसे देखकर सभी की आंखे नम हो गई. अपनी शादी में सोनाली ने पिंक साड़ी पहनी है जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर डायमंड ज्वेलरी के साथ ही सिल्वर कलीरे पहने थे. इसके साथ ही सोनाली ने अपनी शादी में एंट्री कुछ स्पेशल तरीके से की है. उन्होंने अपने पालतू डॉगी के साथ शादी के साथ एंट्री ली.
सोनाली और अशीष ने मुंबई के सांता क्रूज स्थित गुरुद्वारा में शादी रचाई. उनकी शादी में कई टीवी कलाकारों ने मौजूदगी दर्ज कराई. मंदिरा बेदी, लक्ष्मी राय, शमा सिकंदर और करण वी ग्रोवर सहित कई टीवी सितारे मौजूद थे. और सभी ने ऑफ व्हाईट कलर के एथनिक ड्रेसेस में शिरकत की. इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोनाली और अशीष को उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शादी की बधाई दी.