ETV Bharat / entertainment

Sonakshi-Zaheer: रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग सोनाक्षी को देख बोले पैपराजी 'जोड़ी हिट है, शादी कब है?' 'लेडी दबंग' ने दिया ये जवाब - सोनाक्षी सिन्हा विद जहीर इकबाल

बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में एक्टर जहीर इकबाल के साथ एक पार्टी में नजर आईं. जहां पोज देते वक्त पपराजी ने दोनों को लेकर कमेंट किया, 'जोड़ी हिट है'. जिसके बाद उनसे पूछा कि 'शादी कब' जिसका जवाब दिए बिना सोनाक्षी और जहीर वहां से मुस्कुराते हुए चले गए.

Sonakshi sinha and zaheer iqbal
रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग सोनाक्षी को देख बोले पैपराजी 'जोड़ी हिट है, शादी कब है
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:27 PM IST

मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट की गई. इस मौके पर पपराजी ने कुछ ऐसे कमेंट कर दिए कि सोनाक्षी ब्लश करते हुए चली गई. दरअसल सोनाक्षी और जहीर इकबाल कल रात एक पार्टी अटेंड करने पहुंचे जिसमें दोनों ने ब्लैक कपड़े पहनकर ट्वीनिंग की. जहां मीडिया ने उन्हें घेर लिया और कुछ सवाल करने लगे. जब सोनाक्षी ने जहीर इरबाल के साथ पोज दिए तो पपराजी ने कमेंट किया 'जोड़ी हिट है' और साथ ही पूछा 'शादी कब है'.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के बीच कुछ समय से डेटिंग की अफवाह है. उन्होंने 'डबल एक्सएल' में साथ काम किया जिसमें हुमा कुरैशी ने भी अभिनय किया था. फिलहाल दोनों ने न तो अपने रिश्ते को कंफर्म किया है और न ही इनकार किया है, लेकिन अक्सर कई फंक्शन में साथ देखे जाते हैं. जैसे ही वे दोनों कल रात पार्टी में पहुंचे और पोज दिया, पपराजी ने कहा, 'जोड़ी अच्छी है'. तब सोनाक्षी मुस्कुराईं और इसका जवाब दिया 'तुम्हारी भी'. और वह आगे बढ़ गई, पोज देने के बाद जब एक ने पूछा,' शादी कब है?' इस पर सोनाक्षी मुस्कुराई और चली गई.

हाल ही में सोनाक्षी के बर्थडे पर जहीर ने कुछ तस्वीरें शेयर कर उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा था. उन्होंने उसे 'आई लव यू' भी कहा और कहा, 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना'. इस कैप्शन ने फैंस को थोड़ा कंफ्यूज कर दिया, लेकिन उनकी तस्वीरों और कैप्शन से लग रहा है कि वे डेटिंग कर रहे हैं और जहीर ने सिर्फ उसके लिए अपना प्यार कबूल किया.

यह भी पढ़ें: I Love You: बर्थडे पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने सोनाक्षी को किया प्रपोज! 'दहाड़' एक्ट्रेस का आया ये Reaction

मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट की गई. इस मौके पर पपराजी ने कुछ ऐसे कमेंट कर दिए कि सोनाक्षी ब्लश करते हुए चली गई. दरअसल सोनाक्षी और जहीर इकबाल कल रात एक पार्टी अटेंड करने पहुंचे जिसमें दोनों ने ब्लैक कपड़े पहनकर ट्वीनिंग की. जहां मीडिया ने उन्हें घेर लिया और कुछ सवाल करने लगे. जब सोनाक्षी ने जहीर इरबाल के साथ पोज दिए तो पपराजी ने कमेंट किया 'जोड़ी हिट है' और साथ ही पूछा 'शादी कब है'.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के बीच कुछ समय से डेटिंग की अफवाह है. उन्होंने 'डबल एक्सएल' में साथ काम किया जिसमें हुमा कुरैशी ने भी अभिनय किया था. फिलहाल दोनों ने न तो अपने रिश्ते को कंफर्म किया है और न ही इनकार किया है, लेकिन अक्सर कई फंक्शन में साथ देखे जाते हैं. जैसे ही वे दोनों कल रात पार्टी में पहुंचे और पोज दिया, पपराजी ने कहा, 'जोड़ी अच्छी है'. तब सोनाक्षी मुस्कुराईं और इसका जवाब दिया 'तुम्हारी भी'. और वह आगे बढ़ गई, पोज देने के बाद जब एक ने पूछा,' शादी कब है?' इस पर सोनाक्षी मुस्कुराई और चली गई.

हाल ही में सोनाक्षी के बर्थडे पर जहीर ने कुछ तस्वीरें शेयर कर उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा था. उन्होंने उसे 'आई लव यू' भी कहा और कहा, 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना'. इस कैप्शन ने फैंस को थोड़ा कंफ्यूज कर दिया, लेकिन उनकी तस्वीरों और कैप्शन से लग रहा है कि वे डेटिंग कर रहे हैं और जहीर ने सिर्फ उसके लिए अपना प्यार कबूल किया.

यह भी पढ़ें: I Love You: बर्थडे पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने सोनाक्षी को किया प्रपोज! 'दहाड़' एक्ट्रेस का आया ये Reaction
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.