ETV Bharat / entertainment

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ने विदेश में मचाया गर्दा, मनोज बाजपेयी ने कहा- मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए - मनोज बाजपेयी सिर्फ एक बंदा काफी है

मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ने विदेश में धमाल मचा दी है. न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 7:17 PM IST

मुंबई: 'सिर्फ एक बंदा काफी है' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म के धांसू ट्रेलर के बाद फिल्म को लीगल नोटिस भी मिल चुकी है. वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के बाद स्टैंडिंग ओवेशन मिला है.

प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में मिले रिस्पॉन्स से फिल्म के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी विशेष रूप से खुश हैं. उन्होंने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दर्शकों से इस तरह का अद्भुत रिस्पॉन्स मिलना एक जबरदस्त अहसास है. जब हमारी फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं सभी का शुक्रगुजार हूं.'

उन्होंने कहा, 'फिल्म में दिखाया गया है कि एक आम आदमी की इच्छाशक्ति और एक स्वयंभू संत की ताकत के बीच की लड़ाई में हमेशा इच्छाशक्ति की जीत होती है और कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं होता. इसमें एक रेप सर्वाइवर की लड़ाई को दिखाया गया है.'

निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने कहा, 'दर्शकों को एक महत्वपूर्ण संदेश देने और सराहना पाने के लिए पूरे दिल से और कड़ी मेहनत के साथ बनाई गई फिल्म एक विनम्र भावना है. मुझे खुशी है कि हमारे प्रयासों को वह इनाम मिल रहा है जिसका वह हकदार है.'

जी स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड की प्रस्तुति, सुपर्ण एस. वर्मा का कोर्ट रूम ड्रामा 'सिर्फ एक बंदा काफी है' विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख और विशाल गुरनानी द्वारा निर्मित और जूही पारेख मेहता द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म 23 मई, 2023 को जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Trailer OUT: रेप पीड़िता के लिए कोर्ट में भिड़े मनोज बाजपेयी, देखें फिल्म का धांसू ट्रेलर

मुंबई: 'सिर्फ एक बंदा काफी है' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म के धांसू ट्रेलर के बाद फिल्म को लीगल नोटिस भी मिल चुकी है. वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के बाद स्टैंडिंग ओवेशन मिला है.

प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में मिले रिस्पॉन्स से फिल्म के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी विशेष रूप से खुश हैं. उन्होंने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दर्शकों से इस तरह का अद्भुत रिस्पॉन्स मिलना एक जबरदस्त अहसास है. जब हमारी फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं सभी का शुक्रगुजार हूं.'

उन्होंने कहा, 'फिल्म में दिखाया गया है कि एक आम आदमी की इच्छाशक्ति और एक स्वयंभू संत की ताकत के बीच की लड़ाई में हमेशा इच्छाशक्ति की जीत होती है और कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं होता. इसमें एक रेप सर्वाइवर की लड़ाई को दिखाया गया है.'

निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने कहा, 'दर्शकों को एक महत्वपूर्ण संदेश देने और सराहना पाने के लिए पूरे दिल से और कड़ी मेहनत के साथ बनाई गई फिल्म एक विनम्र भावना है. मुझे खुशी है कि हमारे प्रयासों को वह इनाम मिल रहा है जिसका वह हकदार है.'

जी स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड की प्रस्तुति, सुपर्ण एस. वर्मा का कोर्ट रूम ड्रामा 'सिर्फ एक बंदा काफी है' विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख और विशाल गुरनानी द्वारा निर्मित और जूही पारेख मेहता द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म 23 मई, 2023 को जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Trailer OUT: रेप पीड़िता के लिए कोर्ट में भिड़े मनोज बाजपेयी, देखें फिल्म का धांसू ट्रेलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.