ETV Bharat / entertainment

स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान नर्वस हो जाते थे शंकर महादेवन, बोले- मुझे बहुत शर्म आती थी

'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के जज पैनल में शामिल सिंगर और म्यूजिशियन शंकर महादेवन ने अपने बचपन की एक याद ताजा की है.

Etv Bharat
Shankar Mahadevan
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 6:35 PM IST

मुंबई: 'दिल्लगी', 'दिल चाहता है', 'बंटी और बबली' समेत कई फिल्मों के लिए संगीत तैयार करने वाले सिंगर और म्यूजिशियन शंकर महादेवन कई सिंगिंग रियलिटी शो को जज कर चुके हैं. वर्तमान में वह 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के जज पैनल में शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने बचपन की यादें शेयर करते हुए बताया कि जब वह बच्चे थे तो वह दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने से कतराते थे.

'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' शो को जज कर रहे शंकर महादेवन ने कहा कि 'जब मैं 3 या 4 साल का था, तो मुझे दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने में बहुत शर्म आती थी. उन्होंने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म 'गुजारिश' के गाने 'उड़ी तेरी आंखों से' पर 9 वर्षीय 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के प्रतियोगी जेटशेन लामा के प्रदर्शन को देखने के बाद, उनकी आवाज की तुलना फेमस सिंगर सुनिधि चौहान से की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जेटशेन जैसे बच्चों को अपने शमीर्लेपन को दूर करते हुए और उत्साह के साथ प्रदर्शन करते देखना प्रेरित करता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं सुनिधि चौहान को आपका 'उड़ी' गाने का प्रदर्शन दिखाऊंगा. बता दें कि 3 से 13 वर्ष की आयु वर्ग की यंग टैलेंट्स को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन द्वारा जज किया जाता है. 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' शो जी टीवी पर प्रसारित होता है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 'इंडियन ऑफ द ईयर' अल्लू अर्जुन संग गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बोले- मैं झुकेगा नहीं...

मुंबई: 'दिल्लगी', 'दिल चाहता है', 'बंटी और बबली' समेत कई फिल्मों के लिए संगीत तैयार करने वाले सिंगर और म्यूजिशियन शंकर महादेवन कई सिंगिंग रियलिटी शो को जज कर चुके हैं. वर्तमान में वह 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के जज पैनल में शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने बचपन की यादें शेयर करते हुए बताया कि जब वह बच्चे थे तो वह दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने से कतराते थे.

'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' शो को जज कर रहे शंकर महादेवन ने कहा कि 'जब मैं 3 या 4 साल का था, तो मुझे दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने में बहुत शर्म आती थी. उन्होंने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म 'गुजारिश' के गाने 'उड़ी तेरी आंखों से' पर 9 वर्षीय 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के प्रतियोगी जेटशेन लामा के प्रदर्शन को देखने के बाद, उनकी आवाज की तुलना फेमस सिंगर सुनिधि चौहान से की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जेटशेन जैसे बच्चों को अपने शमीर्लेपन को दूर करते हुए और उत्साह के साथ प्रदर्शन करते देखना प्रेरित करता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं सुनिधि चौहान को आपका 'उड़ी' गाने का प्रदर्शन दिखाऊंगा. बता दें कि 3 से 13 वर्ष की आयु वर्ग की यंग टैलेंट्स को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन द्वारा जज किया जाता है. 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' शो जी टीवी पर प्रसारित होता है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 'इंडियन ऑफ द ईयर' अल्लू अर्जुन संग गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बोले- मैं झुकेगा नहीं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.