ETV Bharat / entertainment

SIIMA अवार्ड्स 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट आउट, इतनी कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं RRR और KGF 2 - साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स नॉमिनेशन लिस्ट

SIIMA 2023 Nomination OUT : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित फिल्म अवार्ड्स शो SIIMA 2023 का आगाज होने जा रहा है. जानिए किस फिल्म को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन.

SIIMA 2023 nomination out,
साउथ फिल्म इंडस्ट्री
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 11:33 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बार सितारों की महफिल सजने वाली है, क्योंकि साउथ सिनेमा का सबसे चर्चित अवार्ड शो साईमा यानि साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स 2023 का आगाज होने जा रहा है. SIIMA में साउथ सिनेमा जिसमें तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में बनी शानदार फिल्मों को अवार्ड्स दिए जाएंगे. वहीं SIIMA 2023 के लिए फिल्मों की नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आ चुकी है. इसमें पोन्नियिन सेलवन 1, ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर, रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 और बहुचर्चित फिल्म कांतारा को सबसे ज्यादा अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं.

कब और कहां होगा आयोजित हो इवेंट

SIIMA 2023 इस बा अपने 11वें संस्करण के साथ लौट रहा है. आगामी 15 और 16 सितंबर को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में इस इवेंट का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत फिल्म प्रोड्यूसर विष्णुवर्धन इंदुरी ने की थी और इसके अध्यक्ष अदुसुमिल्ली बृंदा प्रसाद हैं. इस इवेंट को दो भागों में आयोजित किया जाता है. अवार्ड्स के पहले दिन, जेनरेशन नेक्स्ट अवार्ड्स सबसे होनहार आगामी साउथ इंडियन फिल्म कलाकारों को सम्मानित किया जाता हैं और दूसरे दिन मुख्य SIIMA अवार्ड्स दिए जाते हैं.

SIIMA 2023 में इन फिल्मों को मिला नॉमिशनेशन

तेलुगू

टॉलीवुड से SIIMA 2023 में आस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है और वहीं दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर हिट फिल्म सीता-रामम को 10 कैटेगरी में SIIMA में नॉमिनेशन मिले हैं. इतना ही नहीं कम बजट में तैयार हुईं डीजे टिल्लू, कार्तिकेय 2 और मेजर जैसी हिट फिल्मों को भी बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

तमिल

पोन्नियिन सेलवन पार्ट1 को 10 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और साउथ सुपस्टार कामल हासन स्टारर फिल्म विक्रम ने बेस्ट फिल्म समेत 9 कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किए हैं. इसके अलावा, लव टुडे, थिरुचित्रमबलम और आर माधवन की रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट को भई बेस्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

मलायलम

मलयालम सुपरस्टार ममूटी की भीष्मा SIIMA 2032 अवार्ड्स में आठ नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं, टोविनो थॉमस की फिल्म थल्लुमाला 7 नॉमिनेशन हासिल करने में कामयाब हुई है. ह्द्यम, जय जय जय जय हे, ना थान केस कोडू और जण गण मन को बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन मिला है.

कन्नड़ सिनेमा

वहीं, कन्नड़ स्टार रॉकिंग स्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 और ऋषभ शेट्टी स्टारर बहुचर्चित फिल्म कांतारा को बेस्ट फिल्म समेत सबसे ज्यादा 11-11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. वहीं, रक्षित शेट्टी की शानदार फिल्म '777 चार्ली', लव मॉकटेल और किच्चा सुदीप स्टारर विक्रांत रोणा को भी बेस्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

ये भी पढे़ं : RRR: Jr NTR-राम चरण को ऑस्कर अकेडमी से बुलावा, 'नाटूृ-नाटू' के कंपोजर को भी किया इनवाइट, जानिए क्यों

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बार सितारों की महफिल सजने वाली है, क्योंकि साउथ सिनेमा का सबसे चर्चित अवार्ड शो साईमा यानि साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स 2023 का आगाज होने जा रहा है. SIIMA में साउथ सिनेमा जिसमें तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में बनी शानदार फिल्मों को अवार्ड्स दिए जाएंगे. वहीं SIIMA 2023 के लिए फिल्मों की नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आ चुकी है. इसमें पोन्नियिन सेलवन 1, ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर, रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 और बहुचर्चित फिल्म कांतारा को सबसे ज्यादा अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं.

कब और कहां होगा आयोजित हो इवेंट

SIIMA 2023 इस बा अपने 11वें संस्करण के साथ लौट रहा है. आगामी 15 और 16 सितंबर को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में इस इवेंट का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत फिल्म प्रोड्यूसर विष्णुवर्धन इंदुरी ने की थी और इसके अध्यक्ष अदुसुमिल्ली बृंदा प्रसाद हैं. इस इवेंट को दो भागों में आयोजित किया जाता है. अवार्ड्स के पहले दिन, जेनरेशन नेक्स्ट अवार्ड्स सबसे होनहार आगामी साउथ इंडियन फिल्म कलाकारों को सम्मानित किया जाता हैं और दूसरे दिन मुख्य SIIMA अवार्ड्स दिए जाते हैं.

SIIMA 2023 में इन फिल्मों को मिला नॉमिशनेशन

तेलुगू

टॉलीवुड से SIIMA 2023 में आस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है और वहीं दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर हिट फिल्म सीता-रामम को 10 कैटेगरी में SIIMA में नॉमिनेशन मिले हैं. इतना ही नहीं कम बजट में तैयार हुईं डीजे टिल्लू, कार्तिकेय 2 और मेजर जैसी हिट फिल्मों को भी बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

तमिल

पोन्नियिन सेलवन पार्ट1 को 10 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और साउथ सुपस्टार कामल हासन स्टारर फिल्म विक्रम ने बेस्ट फिल्म समेत 9 कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किए हैं. इसके अलावा, लव टुडे, थिरुचित्रमबलम और आर माधवन की रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट को भई बेस्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

मलायलम

मलयालम सुपरस्टार ममूटी की भीष्मा SIIMA 2032 अवार्ड्स में आठ नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं, टोविनो थॉमस की फिल्म थल्लुमाला 7 नॉमिनेशन हासिल करने में कामयाब हुई है. ह्द्यम, जय जय जय जय हे, ना थान केस कोडू और जण गण मन को बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन मिला है.

कन्नड़ सिनेमा

वहीं, कन्नड़ स्टार रॉकिंग स्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 और ऋषभ शेट्टी स्टारर बहुचर्चित फिल्म कांतारा को बेस्ट फिल्म समेत सबसे ज्यादा 11-11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. वहीं, रक्षित शेट्टी की शानदार फिल्म '777 चार्ली', लव मॉकटेल और किच्चा सुदीप स्टारर विक्रांत रोणा को भी बेस्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

ये भी पढे़ं : RRR: Jr NTR-राम चरण को ऑस्कर अकेडमी से बुलावा, 'नाटूृ-नाटू' के कंपोजर को भी किया इनवाइट, जानिए क्यों
Last Updated : Aug 2, 2023, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.