मुंबई : बॉलीवुड का 'शेरशाह' और खूबसूरत कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अगले 24 घंटे में पति-पत्नी का दर्जा पा लेंगे. वैसे, कपल की शादी आज यानि 6 फरवरी को हो गई होती अगर किसी कारणवश यह पोस्टपोन नहीं हुई होती. कपल की शादी अब 7 फरवरी को जैसलमेर के शादी सूर्यगढ़ पैलेस में होने जा रही है. यहां बतौर मेहमान बड़ी-बड़ी बॉलीवुड और बिजनेस हस्तियों का आना जारी है और देश के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी पति आनंद पीरामल संग पहुंच चुकी हैं. बता दें, कियारा और ईशा स्कूल फ्रेंड हैं. इस बीच खबर है कि कपल शादी के बाद 70 करोड़ रुपये के इस बंगले में रहने जा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरी खान ने किया है डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा शादी के बाद सिद्धार्थ के साथ जुहू स्थित बंगले में रहेंगी. सिदार्थ का यह बंगला सी-फेसिंग है, जो साढ़े तीन हजार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. गौरतलब है कि सिद्धार्थ शादी के कुछ महीने पहले से ही प्रॉपर्टी की तलाश में थे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले की कीमत 70 करोड़ रुपये हैं और इस बंगले का इंटीरियर किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान की ग्लैमरस पत्नी गौरी खान ने किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सिद्धार्थ-कियारा की कंबाइंड नेटवर्थ
साल 2021 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' कोरोनाकाल के बीच रिलीज होने के बाद भी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद से कपल चर्चा में आ गया था और दोनों इंडस्ट्री का एक सक्सेस चेहरा बन गया. इसके बाद उनकी कमाई में भी बड़ा इजाफा हुआ और विज्ञापन पर विज्ञापन मिलने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये तो वहीं, कियारा की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है. ऐसे में कपल की कंबाइंड नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये की बैठती है. सिद्धार्थ एक फिल्म के लिए 7 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और वहीं, कियारा प्रति फिल्म 4 से 5 करोड़ रुपये लेती हैं.
सिद्धार्थ-कियारा की फिल्में
सिद्धार्थ को इन दिनों फिल्म 'मिशन मजनू' में देखा जा रहा है, जो हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. वहीं, कियारा को पिछली बार विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था.
ये भी पढे़ं : Sidharth Kiara Wedding Postpone : सिद्धार्थ-कियारा की शादी हुई पोस्टपोन!, जानें अब कब होगी