मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत और शानदार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज (7 फरवरी) कुछ ही पलों में पति-पत्नी का दर्जा पा लेंगे. सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हैं, जहां उनकी शादी हो रही है. घराती और बराती सब इस शाही पैलेस में मौजूद हैं, जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. बस देर है तो सिद्धार्थ की बारात निकलने की. फिलहाल बारात निकालने से पहले बारातियों की अच्छे से खातिरदारी की जा रही है. वहीं, पैलेस में दूसरे छोर पर कियारा आडवाणी मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर वेडिंग लहंगे में दुल्हन के लिबास में सजी बैठी हैं और होने वाले पिया सिद्धार्थ की बारात का इंतजार कर रही हैं. इस बीच कहा जा रहा है कि शादी के बाद सिद्धार्थ-कियारा फिल्मों में इंटीमेट और किसिंग सीन करना छोड़ देंगे. आइए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
क्या शादी के बाद कपल फॉलो करेगा No Kiss Policy?
बता दें, शादी के बाद कई बॉलीवुड कपल ऐसे हैं, जो फिल्मों में इंटीमेट सीन नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि वे शादी के बाद बॉलीवुड में नो किसिंग पॉलिसी को भी फॉलो कर रहे हैं. अब सिद्धार्थ-कियारा को लेकर भी यही कहा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल के करीबी लोंगो ने इस पर साफतौर पर कहा है कि फिलहाल कपल ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है.
शादी के बाद ऐसा रहेगा सिद्धार्थ-कियारा का रिएक्शन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ-कियारा अपने बॉलीवुड करियर में एक-दूसरे के लिए बाधा नहीं बनेंगे और ना ही दोनों एक-दूजे की प्रोफेशनल लाइफ में टांग अड़ाएंगे. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सिद्धार्थ-कियारा फिल्म स्क्रिप्ट के अनुसार ही काम करने वाले हैं. मीडिया की मानें तो प्रियंका चोपड़ा से लेकर कई स्टार्स हैं, जो शादी के बाद नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो कर रहे हैं.
शादी के लिए तैयार खड़े हैं सिद्धार्थ-कियारा
बता दें, जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस बॉलीवुड सितारों से रोशन हो रहा है. यहां, करण जौहर और शाहिद कपूर से लेकर कई फिल्मी स्टार्स बतौर गेस्ट सिद्धार्थ-कियारा की शादी के गवाह बनने पहुंचे हैं. अब बस कुछ देर की ही बात है और सिद्धार्थ दूल्हा बन घोड़े पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया कियारा को लेने जाएंगे.
ये भी पढे़ं : Propose Day : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को यहां किया था प्रपोज, अब सदा के लिए एक हो रहा कपल