मुंबई : बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को बीती 14 दिसंबर को हार्ट अटैक आया था. एक्टर को हार्ट अटैक पड़ने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली और एक्टर के फैंस चिंता में आ गए. हालांकि डॉक्टर्स ने कहा है कि एक्टर की हालत अब स्थिर है और इस खबर के बाद एक्टर के फैंस की जान में जान आई, लेकिन अब श्रेयस के फैंस के लिए एक और बड़ी गुडन्यूज है. दरअसल, श्रेयस की पत्नी दीप्ति श्रेयस तलपड़े ने आज 15 दिसंबर की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर अपने स्टार हसबैंड का हेल्थ अपडेट दिया है.
एक्टर की पत्नी ने बताया कैसी है तबीयत
दीप्ति श्रेयस तलपड़े ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'प्रिय दोस्तों, मैं आप सभी का आभार जताती हूं कि आपने मेरे हसबैंड की इस हालत पर चिंता जताई और उनके लिए शुभकामाएं कीं, मुझे यह बताते हुए बहुत राहत मिल रही है कि अब उनकी हालत स्थिर हो रही है और कुछ दिनों में वह अस्पताल से डिस्चार्च हो जाएंगे, मेडिकल टीम भी काफी रिस्पॉन्सिव है और मैं सभी एक्सपर्टिस का आभार जताती हूं, मैं आपसे हमारी निजता को बरकरार रखने का अनुरोथ करती हूं, आपका यह निस्वार्थ सपोर्ट हम दोनों स्ट्रॉन्ग कर रहा है.'
हार्ट अटैक से पहले शूटिंग का वीडियो
बता दें, श्रेयस तलपड़े इन दिनों अपनी फुल ऑफ कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू जंगल' से चर्चा में हैं और एक्टर इसी फिल्म की शूटिंग के बाद से हार्ट अटैक से जूझे थे. 'वेलकम टू जंगल' में अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स है. हाल ही में अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें खुद श्रेयस तलपड़े भी दिख रहे हैं.