मुंबई : शिल्पा शेट्टी को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है. शिल्पा शेट्टी अब अपनी फिल्मों से कम और अपनी कर्वी फिगर से ज्यादा मशहूर हैं. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर अपने योग और वर्कआउट सेशन के वीडियो शेयर कर लोगों को हेल्थ के प्रति जागरुक और मोटिवेट करती हैं. यहां तक जब वेब-सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के दौरान शिल्पा शेट्टी का पैर टूट गया था, उस दौरान भी एक्ट्रेस ने वर्कआउट नहीं छोड़ा था. लेकिन अब जो शिल्पा शेट्टी ने कारनामा किया है, उसके चर्चे पूरे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं.
48 साल की शिल्पा शेट्टी ने अपने इटली वेकेशन से प्रिंटेड मोनोकिनी में हॉट फोटो शेयर कर अपने फैंस को बेचैन करने का काम किया है. शिल्पा शेट्टी ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें, शिल्पा शेट्टी लंदन से सीधे टस्कनी शहर (इटली) पहुंची हैं.
तपती गर्मी में और पारा हाई करती इस तस्वीर को शेयर कर शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, 'टस्कन की धूप सेक रही हूं, यह जगह स्वर्ग है, यह जगह पिछले 3 हजार साल से पवित्र पानी के लिए भी जानी जाती है, पृथ्वी के सेंटर में मौजूद यहां गर्म झरनों की बौछार से हेल्थ में बड़ा चेंज आता है और मैं यहां हू बहुत धन्य हूं'.
राखी सावंत ने कर दिया कमेंट
शिल्पा शेट्टी ने अभी थोड़ी देर पहले ही अपनी इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है. इस हॉट शॉट पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी अपनी रिएक्शन दिया है. राखी ने शिल्पा शेट्टी हॉट फिगर फोटो पर फायर इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दर्ज कराया है. वहीं, कई यूजर्स शिल्पा शेट्टी को उनके पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस से जोड़कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : HBD Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी को पति राज कुंद्रा ने मजेदार अंदाज में विश किया बर्थडे विश बोले, 'हमारे बीच कोई नहीं आ सकता, दीपिका भी नहीं' |