मुंबई : 'जब-जब मैं साजिद खान और राज कुंद्रा जैसे मोलेस्टर के खिलाफ आवाज उठाती हूं...राखी सावंत उनकी टॉमी बनकर बीच में आ जाती है'. यह शब्द हैं 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत को गिरफ्तार कराने वाली मॉडल शर्लिन चोपड़ा के. जी हां, शर्लिन चोपड़ा इस वक्त अंबोली पुलिस थाने के बाहर मीडिया से रूबरू हो रही हैं और साजिद खान और राज कुंद्रा के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं.
शर्लिन का राखी सावंत पर आरोप क्या है?
बता दें, शर्लिन चोपड़ा ने बीते साल (2022) राखी सावंत के खिलाफ उनके आपत्तिजनक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाने और उनके लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करने के चलते केस दर्ज कराया था. अब जब राखी सावंत अपनी शादीशुदा जिदंगी में एंटर ही हुई थी कि 19 जनवरी (गुरुवार) को अंबोली पुलिस उन्हें धरकर ले गई. राखी सावंत गिरफ्तार हुई, इस बात की जानकारी भी खुद शर्लिन ने अपने एक ट्वीट में दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
राखी बुला अब अपने भाईयों को- शर्लिन चोपड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शर्लिन चोपड़ा अंबोली पुलिस स्टेशन के सामने खड़ी होकर कह रही हैं, 'जब-जब मैं साजिद खान और राज कुंद्रा जैसे मोलेस्टर आरोपियों के खिलाफ आवाज उठाती हूं..उन्होंने मेरा यौन शोषण किया था...तब-तब राखी सावंत जैसे लोग बीच में आकर उन आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं'.
'मेरा इन लोगों से निवेदन है कि वो अपने भाईयों को बचाने की बजाय..अपने भाईयों से जाकर पूछें कि उनके भाई क्यों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते हैं, यह सवाल पूछने की बजाय वो मीडिया के सामने आकर कहती है, देखो-देखो शर्लिन चोपड़ा को मेरे भाई पर कलंक लगा रही हैं, लांछन लगा रही है,..अरे एक पीड़ित महिला की सत्यता की जांच करने का अधिकार किसे है, आम जनता को है..या पुलिस प्रशासन को है, अगर आरोपी की बहन को प्रॉब्लम हो रही है तो वह पुलिस के पास जाए यह पता लगाए कि पीड़ित महिला के आरोपों में कितनी सच्चाई है'.
राखी को 14 दिनों की जेल हो - शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को लेकर यह भी कहा है, 'राखी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में ले जाया जाएगा. मैं चाहती हूं कि राखी को 14 दिनों तक पुलिस हिरासत या जेल में बंद करके रखा जाए'.
राखी सावंत के भाई ने किया शर्लिन चोपड़ा को चैलेंज
इधर, बहन राखी की गिरफ्तारी पर भाई राकेश सावंत का पारा हाई हो गया है और उन्होंने साफतौर पर शर्लिन को लेकर कहा है कि वह उसके खिलाफ केस करेंगे और आखिर उसकी औकात क्या है?
ये भी पढे़ं : Rakhi Sawant Brother on Sherlyn Chopra : राखी के भाई की शर्लिन को चुनौती, बोले- मैं तुम पर केस करूंगा, औकात क्या है तुम्हारी?