हैदराबाद: बॉलीवु़ड एक्टर रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट उनके गले की फांस बन गया है. एक्टर के खिलाफ महिलाओं ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है और अब तो एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पर सीधा निशाना साधा है. रणवीर सिंह के खिलाफ इस मामले में पहले ही एफआईआर हो चुकी है और अब शर्लिन ने दीपिका को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. शर्लिन ने दीपिका पादुकोण का एक वाकया याद करते हुए उन्हें खरी-खरी कई है.
शर्लिन ने दिखाए दीपिका को तेवर
बता दें, न्यूड फोटोशूट के जरिए महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुंबई के एक एनजीओ ने रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इस बीच मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का इंटरव्यू वायरल हो रहा है.
मीडिया की माने तो इंटरव्यू में शर्लिन ने दीपिका पादुकोण को ताना मारा है. शर्लिन ने दावा है किया कि दीपिका ने उनकी ड्रेस को लेकर एक बार अजीब एक्सप्रेशन दिया था. शर्लिन चोपड़ा ने बताया, 'जब मैंने एक इंटरनेशनल मैग्जीन के लिए बोल्ड शूट करवाया था तो समाज ने मुझे चरित्रहीन और कई और नामों से बुलाया था. ये दो बातें क्यों? ये दोगलापन क्यूं? जब मैंने शूट किया था तब मेरे बदन पे कीड़े पड़े थे क्या?'
शर्लिन का जमकर फूटा गुस्सा
यही नहीं, शर्लिन चोपड़ा ने गुस्से में आगबबूला होते हुए आगे कहा- 'ये मत बोलिये कि ये सब चलता है, एक बात बता दूं उस वक्त जिस तरह दीपिका पादुकोण ने मुझे देखा था, उसने ऊपर से नीचे देखा कि इतना छोटा सा टॉप, इतने छोटे शॉर्ट्स, वो तो शुक्र है कि मैंने अपने जिस्म पर कुछ पहना तो था, आपके पति के जिस्म पर क्या है मैडम ? कुछ नहीं है.
वायरल ना करें तस्वीरें
![रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15945559_1.png)
शर्लिन ने एक ट्वीट जारी कर लिखा है, रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें वायरल ना करें. ऐसा करके आप दूसरों को मानसिक आघात से बचा सकते हैं, इस मुश्किल घड़ी में हमें रणवीर के साथ खड़ा होना चाहिए (वस्त्र पहने हुए).
आपको बता दें कि अर्जुन कपूर, राम गोपाल वर्मा और जॉन अब्राहम जैसे कई सेलिब्रिटीज ने रणवीर सिंह को इस मामले में सपोर्ट किया है. दरअसल, जॉन ने भी अपना न्यूड फोटोशूट शेयर किया था.
ये भी पढे़ं : टी-शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर, फ्लिपकार्ट पर फूटा एक्टर के फैंस का गुस्सा, जानें क्यों