ETV Bharat / entertainment

सॉन्ग 'घणी सयानी' से बुरी फंसीं शहनाज गिल, यूजर्स बोले- कैटरीना कैफ का लुक कॉपी कर लिया - Shehnaaz Gill troll

Song Ghani Syaani : बिग बॉस फेम और पंजाब की 'कैटरीना कैफ' शहनाज गिल अपने नये गाने 'घणी सयानी' से ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि यह तो पूरा का पूरा कैटरीना कैफ का लुक कॉपी कर लिया है.

घणी सयानी
घणी सयानी
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 3:20 PM IST

हैदराबाद : बिग बॉस फेम और 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल अपने नये गाने 'घणी सयानी' से चर्चा में हैं. शहनाज गिल का यह हरियाणवी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने से अब शहनाज गिल सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. यूजर्स का कहना है कि शहनाज ने इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का पूरा लुक कॉपी किया है. गौरतलब है कि कैटरीना कैफ को उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'फोन भूत' के एक गाने 'किन्ना सोना' में इस लुक में देखा गया था.

कैटरीना कैफ जैसा है लुक?

सॉन्ग 'घणी सयानी' बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुआ है. इस गाने को शहनाज गिल और एमसी स्क्वेयर (Shehnaaz Gill and MC Square) ने गाया है. शहनाज ने इस गाने में एक लाल रंग की मिनी ड्रेस में दिख रही हैं. इस गाने में शहनाज गिल ने कैटरीना कैफ का सॉन्ग 'किन्ना सोना' वाला लुक लिया हुआ है. कैटरीना को हूबहू इस लुक में सॉन्ग किन्ना सोना में देखा गया था और कैटरीना कैफ ने भी लाल रंग की मिनी ड्रेस पहनी हुई थी.

यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

अब जब यूजर्स ने शहनाज के नए गाने घणी सयानी को देखा तो उन्हें कैटरीना का सॉन्ग किन्ना सोना याद आ गया. यूजर्स ने देखा कि शहनाज गिल ने अपने नए गाने घणी सयानी में हूबहू कैटरीना कैफ जैसा लुक लिया है तो उनसे रहा नहीं गया और शहनाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

किसी ने शहनाज को कैटरीना कैफ की सस्ती कॉपी बताया तो किसी यूजर ने लिखा है, माना आपको पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपनी पहचान ही भूल जाओगी. इस तरह कई यूजर्स हैं, जो शहनाज को उनकी इस हरकत के चलते ट्रोल कर रहे हैं.

शहनाज का वर्कफ्रंट

बता दें, मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से देशभर में मशहूर हुईं शहनाज गिल को अब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा जाएगा. यह फिल्म साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और हाल ही में सलमान खान ने इस बारे में बताया है.

ये भी पढे़ं : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खोला स्टूडियो! फोटो शेयर कर बोले- मेरे सपने की ओर एक कदम

हैदराबाद : बिग बॉस फेम और 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल अपने नये गाने 'घणी सयानी' से चर्चा में हैं. शहनाज गिल का यह हरियाणवी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने से अब शहनाज गिल सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. यूजर्स का कहना है कि शहनाज ने इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का पूरा लुक कॉपी किया है. गौरतलब है कि कैटरीना कैफ को उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'फोन भूत' के एक गाने 'किन्ना सोना' में इस लुक में देखा गया था.

कैटरीना कैफ जैसा है लुक?

सॉन्ग 'घणी सयानी' बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुआ है. इस गाने को शहनाज गिल और एमसी स्क्वेयर (Shehnaaz Gill and MC Square) ने गाया है. शहनाज ने इस गाने में एक लाल रंग की मिनी ड्रेस में दिख रही हैं. इस गाने में शहनाज गिल ने कैटरीना कैफ का सॉन्ग 'किन्ना सोना' वाला लुक लिया हुआ है. कैटरीना को हूबहू इस लुक में सॉन्ग किन्ना सोना में देखा गया था और कैटरीना कैफ ने भी लाल रंग की मिनी ड्रेस पहनी हुई थी.

यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

अब जब यूजर्स ने शहनाज के नए गाने घणी सयानी को देखा तो उन्हें कैटरीना का सॉन्ग किन्ना सोना याद आ गया. यूजर्स ने देखा कि शहनाज गिल ने अपने नए गाने घणी सयानी में हूबहू कैटरीना कैफ जैसा लुक लिया है तो उनसे रहा नहीं गया और शहनाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

किसी ने शहनाज को कैटरीना कैफ की सस्ती कॉपी बताया तो किसी यूजर ने लिखा है, माना आपको पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपनी पहचान ही भूल जाओगी. इस तरह कई यूजर्स हैं, जो शहनाज को उनकी इस हरकत के चलते ट्रोल कर रहे हैं.

शहनाज का वर्कफ्रंट

बता दें, मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से देशभर में मशहूर हुईं शहनाज गिल को अब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा जाएगा. यह फिल्म साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और हाल ही में सलमान खान ने इस बारे में बताया है.

ये भी पढे़ं : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खोला स्टूडियो! फोटो शेयर कर बोले- मेरे सपने की ओर एक कदम

Last Updated : Dec 7, 2022, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.