हैदराबाद : पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल इन दिनों धार्मिक स्थल के भ्रमण पर हैं. बीते दिन एक्ट्रेस को बदरीनाथ धाम पर दर्शन करते देखा गया था. शहनाज ने यहां से अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थीं. वहीं, बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद शहनाज गिल रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव जुयाल के होमटाउन भी गईं. बता दें, शहनाज गिल और राघव जुयाल को पहली बार साथ में सलमान खान और पूजा हेगडे़ स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था.
यहां से शहनाज गिल और राघव जुयाल के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे. इस पर शहनाज और राघव दोनों ने रिएक्ट करते हुए इसे झूठा बताया था. वहीं, अब जब शहनाज एक बार फिर राघव के साथ उनके घर दिखाईं दी, तो यूजर्स ने फिर से उनके अफेयर की अटकलें लगाना शुरू कर दिया है. इस पर शहनाज ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है.
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता- शहनाज
शहनाज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपना एक फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में शहनाज एक चश्मा पहना हुआ है, जिनके शीशों पर लिखा है, आई डॉन्ट केयर यानि मुझे कोई परवाह नहीं या मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. शहनाज की यह तस्वीर जब रैडिट डॉट कॉम पर वायरल हुई तो यूजर्स ने उनका नाम फिर राघव के साथ जोड़ना शुरू कर दिया था. शहनाज गिल काम से दूरे इन दिनों अपनी ट्रिप पर हैं और वहां से खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं.