मुंबई : खुद को 'पंजाब की कैटरीना कैफ' मानने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने मौजूदा साल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म बीती 21 अप्रैल को रिलीज हुई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है. शहनाज गिल की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी फ्लॉप साबित होगी, शहनाज ने ऐसा सोचा नहीं था. अब इस सदमें से गुजरने के लिए शहनाज गिल लाइफ को चिल करने के लिए एक बार फिर घर से बाहर निकली है. अब एक्ट्रेस अपनी मंडली के साथ फुकेट (थाईलैंड) पहुंची हैं.
थाईलैंड में फुकेट बीच पहुंचकर शहनाज ने वहां के रिजॉर्ट में सबसे पहले पेट-पूजा की. शहनाज ने तस्वीर शेयर कर लिखा है, उन्होंने यहा पहुंचकर सबसे पहले पेट पूजा की है और इसके बाद वह अपनी मंडली के साथ इन्जॉय करेंगी.
शहनाज गिल ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें में 56 तरह के भोग नजर आ रहे हैं. शहनाज के सामने सजे भोजन को देखने के बाद सुबह-सुबह किसी के भी मुंह में पानी आ जाएगा. वहीं, शहनाज गिल खुद इस तस्वीर में बैठी काले आउटफिट में बैठी हैं और आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ है. इतना ही नहीं शहनाज के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान भी है.
बता दें, शहनाज गिल फुकेट से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और वहां हुए उनके स्वागत के लिए रिजॉर्ट वालों का स्वागत कर रही हैं. अब शहनाज गिल वहां कितना इन्जॉय करती हैं और अपना बीच से अपना हॉट लुक कब शेयर करती हैं इसका फैंस को इंतजार रहेगा.
ये भी पढे़ं : Shehnaaz Gill : शहनाज गिल ने रेड ड्रेस में शेयर की बोल्ड तस्वीरें, सोशल मीडिया पर फैंस लुटा रहे हैं प्यार