ETV Bharat / entertainment

Sonakshi Sinha Birthday: 'हम सभी को आपकी ताकत पर गर्व', शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी लाडली को किया बर्थडे विश - सोनाक्षी सिन्हा का जन्मदिन

दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने प्यारी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को खास तस्वीरों के साथ बर्थडे विश किया है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक प्यार नोट भी साझा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 9:17 AM IST

मुंबई: 'दहाड़' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 2 जून को 36 साल की हो गई है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस के पिता-दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है. एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी लाडली पर प्यार बरसाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं, जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा नोट भी लिखा है

शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी और सोनाक्षी सिन्हा की कुछ तस्वीरें शेयर कर बिटिया को बर्थडे विश किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हाउ ब्यूटीफुल, समय बीत चुका है. इस महान और शुभ दिन पर मस्ती, मनोरंजन और महान उपलब्धियों के एक और अद्भुत वर्ष के लिए हमारी आंखों के तारे के लिए ढेर सारा प्यार.'

  • How beautiful
    times have gone by. On this great & auspicious day loads of love for the apple of our eye, for another wonderful year of fun, entertainment & great achievements. We are all so very proud of your strength & everything 💜 you have pic.twitter.com/BSqf0XjCTn

    — Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'हम सभी को आपकी ताकत और आपके पास जो कुछ भी है उस पर बहुत गर्व है.स्पेशली दहाड़ के लिए, जिसके साथ आपने जो मील का पत्थर बनाया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. यह फिल्म सबसे शानदार फिल्मों में से एक है, जो आपके काम को नए पंख के साथ जोड़ती है. हाल ही में इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया. आप हमेशा हमारे लिए बहुत खास रहोगे. आपका आज का स्पेशल दिन और आने वाला हर ढेर सारी खुशियां, आनंद और ढेर सारा प्यार लेकर आए. हैप्पी ग्रेट डे. गॉड ब्लेस.'

पहली तस्वीर में 'दहाड़' से सोनाक्षी की झलक देखी जा सकती है. वहीं दूसरी तस्वीर में, पिता-बेटी की जोड़ी ने मुस्कराहट के साथ कैमरे के लिए पोज दिया है. तीसरी तस्वीर में यंग सोनाक्षी को अपने पिता के साथ देखा जा सकता है. आखिरी तस्वीर में एक परफेक्ट फैमिली फोटो को जगह दी गई है.

इस साल अपने जन्मदिन की प्लान्स के बारे में सोनाक्षी ने बताया था, 'पिछले 5-6 सालों से मैं अपने बर्थडे पर ट्रेविलिंग कर रही हूं. मुझे ब्रेक लेना पसंद है. मैं अपने कुछ खास दोस्तों संग समय बिताना पसंद करती हूं. मैं इस समय शूटिंग के बीच में हूं, इसलिए इस साल बर्थडे पर कहीं आस-पास ही जा पाउंगी. मैं अलीबाग या लोनावाला जा सकती हूं. हालांकि, मैंने अभी फैसला नहीं किया है. सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'दहाड़' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 2 जून को 36 साल की हो गई है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस के पिता-दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है. एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी लाडली पर प्यार बरसाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं, जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा नोट भी लिखा है

शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी और सोनाक्षी सिन्हा की कुछ तस्वीरें शेयर कर बिटिया को बर्थडे विश किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हाउ ब्यूटीफुल, समय बीत चुका है. इस महान और शुभ दिन पर मस्ती, मनोरंजन और महान उपलब्धियों के एक और अद्भुत वर्ष के लिए हमारी आंखों के तारे के लिए ढेर सारा प्यार.'

  • How beautiful
    times have gone by. On this great & auspicious day loads of love for the apple of our eye, for another wonderful year of fun, entertainment & great achievements. We are all so very proud of your strength & everything 💜 you have pic.twitter.com/BSqf0XjCTn

    — Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'हम सभी को आपकी ताकत और आपके पास जो कुछ भी है उस पर बहुत गर्व है.स्पेशली दहाड़ के लिए, जिसके साथ आपने जो मील का पत्थर बनाया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. यह फिल्म सबसे शानदार फिल्मों में से एक है, जो आपके काम को नए पंख के साथ जोड़ती है. हाल ही में इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया. आप हमेशा हमारे लिए बहुत खास रहोगे. आपका आज का स्पेशल दिन और आने वाला हर ढेर सारी खुशियां, आनंद और ढेर सारा प्यार लेकर आए. हैप्पी ग्रेट डे. गॉड ब्लेस.'

पहली तस्वीर में 'दहाड़' से सोनाक्षी की झलक देखी जा सकती है. वहीं दूसरी तस्वीर में, पिता-बेटी की जोड़ी ने मुस्कराहट के साथ कैमरे के लिए पोज दिया है. तीसरी तस्वीर में यंग सोनाक्षी को अपने पिता के साथ देखा जा सकता है. आखिरी तस्वीर में एक परफेक्ट फैमिली फोटो को जगह दी गई है.

इस साल अपने जन्मदिन की प्लान्स के बारे में सोनाक्षी ने बताया था, 'पिछले 5-6 सालों से मैं अपने बर्थडे पर ट्रेविलिंग कर रही हूं. मुझे ब्रेक लेना पसंद है. मैं अपने कुछ खास दोस्तों संग समय बिताना पसंद करती हूं. मैं इस समय शूटिंग के बीच में हूं, इसलिए इस साल बर्थडे पर कहीं आस-पास ही जा पाउंगी. मैं अलीबाग या लोनावाला जा सकती हूं. हालांकि, मैंने अभी फैसला नहीं किया है. सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 3, 2023, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.