मुंबई: 'बिग बॉस 13' से पॉपुलर हुईं पंजाब की 'कैटरीना कैफ' और सबकी चहेती शहनाज गिल आज लाखों युवा के दिलों की धड़कन बन गई हैं. शहनाज की मासूमियत, उनका चुलबुला-मस्तमौला अंदाज और खूबसूरती का आज हर कोई दीवाना है. शहनाज गिल आज (27 जनवरी) अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. शहनाज ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शहनाज गिल का पूरा नाम शहनाज कौर गिल है. शहनाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थेडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक साल पुराना. हैप्पी बर्थडे टू मी.' यह वीडियो शहनाज के बर्थडे से पहले शाम का है, जिसमें वह एक होटल के रूम में अपनी टीम, परिवार और दोस्तों के बीच केक काटते हुए देखी जा सकती हैं.
इस वीडियो में एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान शहनाज बर्थडे सॉन्ग पर डांस करती हुई भी नजर आई. इस खास मौके पर शहनाज प्रिंटेड सलवार कुर्ता पहनकर केक काटने होटल के रूम में पहुंची थी, जहां उनकी टीम, परिवार और दोस्तों ने धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया.
शहनाज के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स तो बधाइयों और शुभकमानाओं से भरा हुआ है. इस पोस्ट को अब तक 4 लाख से भी ज्यादा फैंस लाइक्स कर चुके हैं, जबकि 15 हजार से ज्यादा कमेंट्स इस पोस्ट पर आ चुके हैं. एक यूजर ने शहनाज को बर्थडे विश करते हुए कमेंट किया है, 'आप सच में एक खूबसूरत इंसान हैं. हमेशा हंसते रहना. हेटर्स को ऐसे ही फैंस में कन्वर्ट करते रहना, हम हमेशा आपको सपोर्ट करते रहेंगे. हैप्पी बर्थडे शहनाज.'
सलमान की फिल्म से डेब्यू करने जा रहीं शहनाज
'बिग बॉस 13' से पहचान पाने वाली शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वह भाईजान के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. इसके अलावा शहनाज, साजिद खान की अपकमिंग फिल्म '100%' में भी नजर आएंगी, जिसमें वह जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही के साथ अपने फैंस को एंटरनेट करती हुए दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: भारती सिंह के लाडले संग जमकर खेलीं शहनाज गिल, बोलीं- गोला मेरा सोना बच्चा