मुंबई: गोवा में आयोजित IFFI 2023 में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. जिनमें फिल्म इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से लेकर सनी देओल, आयुष्मान खुराना जैसे सितारे शामिल हैं. इनके साथ ही बॉलीवुड के कबीर सिंह शाहिद कपूर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए. हालांकि परफॉर्मेंस के बीच में शाहिद अचानक स्टेज पर गिर गए जिससे उनके फैंस टेंशन में आ गए. लेकिन शाहिद के जोरदार कमबैक ने फैंस की तारीफें लूट ली.
-
Shahid Kapoor falls while performing at 54 #IFFI opening in Goa
— Clinton Dsouza (@_iamclinton_) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch full video: https://t.co/KCQFnCdekO #goa #Bollywood #iffiGoa #iffi54 #shahidkapoor pic.twitter.com/mo8bCXB726
">Shahid Kapoor falls while performing at 54 #IFFI opening in Goa
— Clinton Dsouza (@_iamclinton_) November 20, 2023
Watch full video: https://t.co/KCQFnCdekO #goa #Bollywood #iffiGoa #iffi54 #shahidkapoor pic.twitter.com/mo8bCXB726Shahid Kapoor falls while performing at 54 #IFFI opening in Goa
— Clinton Dsouza (@_iamclinton_) November 20, 2023
Watch full video: https://t.co/KCQFnCdekO #goa #Bollywood #iffiGoa #iffi54 #shahidkapoor pic.twitter.com/mo8bCXB726
परफॉर्मेंस के बीच स्टेज पर गिरे शाहिद
IFFI 2023 में शाहिद कपूर के डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. स्पेशली वीडियो में उन्हें एक बार में लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद शाहिद परफॉर्म करते हुए स्टेज पर अचानक गिर गए. हालांकि, इससे उनका हौसला नहीं टूटा, और कुछ ही देर में शाहिद वापस उठ गए और फिर से अपने डांस को जारी रखा. जिसे देखकर फैंस ने खूब तालियां बजाई. जैसे ही शाहिद कपूर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा, उनके वीडियो पर प्रशंसकों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. जहां एक ने उन्हें 'रियल परफॉर्मर' कहा, वहीं दूसरे ने कहा, 'ठीक है भाई, ये चीजें होती रहती हैं.' दूसरों ने कहा, 'होता है कभी-कभी लेकिन कमबैक हमेशा मजबूत होता है. एक ने लिखा, 'यही कारण है कि वह एक हीरो हैं. और उनका खेल बहुत पसंद आया'.
74th IFFI 2023 गोवा में आयोजित हुआ है जिसमें माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा तन्ना, वीर दास, शैफाली शाह, सलमान खान, विद्या बालन, शाहिद कपूर जैसे सितारों ने अपनी मौजूदगी से महफिल सजा दी. शाहिद की बात करें तो वे अपकमिंग फिल्म देवा में नजर आएंगे.